उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

माँ वैष्णोदेवी हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा के नाम से फ़र्ज़ी वेबसाइड बना कर लाखो रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के दो साइबर ठग बिहार से गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें

देहरादून।माँ वैष्णोदेवी हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा देने के नाम पर 9लाख की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस उत्तराखण्ड ने बिहार से गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से 12 फोन,14 सिम कार्ड,18 एटीएम/डेबिट कार्ड बरामद किये हैं।

गौरतलब है कि साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने के लिए अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है।इसी क्रम में ठगों द्वारा पर्यटन के नाम पर फर्जी साइट तैयार कर आम जनता से ई-मेल व दूरभाष व अन्य सोशल साईटों के माध्यम से सम्पर्क कर माँ वैष्णो देवी हैलीकॉप्टर यात्रा  सेवा देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है।

इसी से संबंधित साइबर क्राइम पुलिस देहरादून को एक शिकायत प्राप्त हुई।जिसमे इंद्ररोड डालनवाला जनपद देहरादून निवासी निपुण शारदा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जिसमे उन्होंने बताया  कि साइड  www .pawanhansride .com पर माँ वैष्णो देवी हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा को लेने हेतु गूगल से नम्बर सर्च कर फोन के माध्यम से सम्पर्क किया गया।अभियुक्तगणों द्वारा उनको ऑनलाईन व्हट्सएप चैट कर रेट लिस्ट भेजकर हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा बुक कराने के लिए 9 लाख की धनराशि विभिन्न खातों में डलवाई गयी।जिसके बाद ठगों ने संपर्क कट कर लिया।शिकायतकर्ता को महसूस हुआ कि उसके साथ ठगी हो चुकी है।शिकायतकर्ता की एफआईआर के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने मु0अ0सं0 3/22 धारा 420,120 बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर लिया।और इसकी विवेचना साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक पंकज पोखरियाल के सुपुर्द की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  रोडवेज और प्राइवेट बस की भिड़ंत तीन घायल एक की हालत गम्भीर ।

अभियोग में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए घटित की गयी टीम के द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, तथा अभियुक्तो द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो प्रकाश में आया कि अभियुक्तो द्वारा मिलकर फर्जी वैबसाईट बनाकर माँ वैष्णो देवी हैलीकॉप्टर यात्रा  देने के नाम वादी मुकदमा से धोखाधडी की गयी।पुलिस ने खुफिया सूचना तंत्र व सर्विलांस की मदद से दो आरोपी अभिषेक आर्यन उर्फ प्रदीप आर्यन पुत्र मनोज कुमार निवासी हाल अजीमाबाद कालोनी पीएस बहादुरपुर जिला पटना व स्थाई ग्रा0 भवानी बीवा जिला नवादा बिहार, रवि कुमार पुत्र स्व0 मदन प्रसाद निवासी हाल मुज्जवलपुर हाट व स्थाई ग्राम बरीथ पीएस कतरी सराय जिला नालंदा बिहार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

पुलिस का मानना है फ़र्ज़ी वेबसाइड के माध्यम से अपराधी भारत के कई राज्यों में अपराध कर रहें होंगे। जिसे विवेचना में गहनता से देखा जायेगा और अन्य राज्यो की पुलिस से जानकारी साझा कर देश के बड़े साइबर गिरोह जो पर्यटन की फर्जी वेबसाईट बनाके देशभर के लोगों को ठग रहें हैं उन सभी के हौसलों को पस्त किया जायेगा।    

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेज़ी लाने के दिए निर्देश

पुलिस टीम-1- प्रभारी निरीक्षक पंकज पोखरियाल2- उ0नि0 राजीव सेमवाल 2- हे0का0प्रो0 सुरेश कुमार   3-  का0 नितिन रमोला  4- का0 चालक सुरेन्द्र  5- एसटीएफ उत्तराखण्ड (तकनीकी सहायता)