उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

चाकू से गोद कर रिसोर्ट में कार्यरत कुक की हत्या परिजनों ने रिसोर्ट स्वामी मैनेजर और कर्मचारियो पर लगाया हत्या का आरोप पुलिस जाँच में जुटी।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल।कालाढूँगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पवलगड़ गाँव मे स्थित बक सेंड रिसोर्ट में एक कर्मचारी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी।मृतक रिसोर्ट में कुक का कार्य करता था।मृतक के भाई ने रिसोर्ट स्वामी उसके मैनेजर और कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया है।वही।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच में जुट गई है।

देखे वीडियो।


घटना बुधवार रात की बताई जा रही है रिसोर्ट में कुक का कार्य करने वाले 54 वर्षीय गिरीश चन्द्र त्रिपाठी की किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया।सूचना पाकर रिसोर्ट पहुँची पुलिस ने शव किचन से बरामद किया।शव को सीमेंट के खाली बैगों से ढका हुआ था।वही अपर पुलिसअधीक्षक हरवंश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।रिसोर्ट के मैनेजर और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।बहुत जल्दी ही हत्या का खुलासा किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत शिक्षिकाओं को प्रसूति अवकाश को शिक्षिकाओं के हित में बताया।


वही मृतक के भाई हेम चंद्र त्रिपाठी ने अपने भाई गिरीश चन्द्र त्रिपाठी की हत्या का आरोप रिसोर्ट स्वामी,रिसोर्ट के मैनेजर मोहन मसीह और कर्मचारियों पर लगाया है।हेम त्रिपाठी का आरोप है कि रिसोर्ट स्वामी के कहने पर रिसोर्ट के मैनेजर और स्टाफ के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया गया है।उसने बताया कि मृतक के शरीर पर एक दर्जन से भी अधिक घाव के निशान है जिससे प्रतीत होता है कि उसको किसी तेज़ धार हत्यार से हत्या की है।उसने कहा कि रिसोर्ट में काम करने वाले कर्मचारी आसपास के गाँव के ही हैं।उसे अंदेशा है कि वह हत्या के सबूतो को मिटा सकते है,अतः रिसोर्ट को सील किया जाना चाहिए।उसने कहा कि रिसोर्ट स्वामी इस घटना के बाद से फरार है।हेम त्रिपाठी ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।मृतक 2012 से बकसेन्ट रिज़ॉर्ट में कुक का कार्य करता था।

यह भी पढ़ें 👉  देहदान के माध्यम से इंसान मृत्यु उपरांत भी समाज और मानवता की सेवा कर सकता है–मदन सिंह संयोजक साइना फॉर सोसाइटी


वही घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह,सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी, चौकी इंचार्ज बिष्ट सहित अन्य अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।