उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

चर्चित रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प मे दोहरे हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार एक तरफा मोहब्बत के जुनून मे की हत्याएँ

ख़बर शेयर करें

ऊधमसिंह नगर(उत्तराखण्ड):बीती 3 अगस्त को रुद्रपुर जिला मुख्यालय के ट्रांजिट कैम्प मे हुए डबल मर्डर कैस के फ़रार चल रहे हत्यारोपी को पुलिस ने रामपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। छ:दिनो की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को हत्यारोपी को पकड़ने मे सफलता मिली है।एसएसपी ऊधमसिंह नगर ने जिला मुख्यालय रुद्रपुर पुलिस कार्यालय मे इस हत्याकांड का खुलासा किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मन्जुनाथ टीसी ने डबल हत्याकांड का अनावरण करते हुए कत्ल की वजह एक तरफा प्यार का होना बताया है।बताया कि पूछताछ मे हत्यारोपी जगदीश उर्फ राजकमल ने बताया कि वह सोनाली से प्रेम करता था।प्रेम का यह जुनून इस हद तक बढ़ गया था कि वह हर हाल मे उसे पाना चाहता था।चाहत के जुनून ने आरोपी राजकमल को साइको बना दिया था।जिसने मन ही मन यह सोच लिया था कि सोनाली मेरी नही तो किसी की नही।जबकि सोनाली राजकमल को घाँस भी नही डालती थी।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में इस वर्ष हुई हॉग डियर(पाड़ा)की गणना के आंकड़े आए सामने पिछली गणना से इस वर्ष हॉग डियर की बढ़ी संख्या।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी राजकमल लॉकडाउन समय यहाँ से चला गया था।फिर कुछ समय पहले ही यहाँ वापस आया था। उसने अपनी योजना के अनुसार बाज़ार से कापा खरीदा और रात को उसने घर का दरवाज़ा तोड़ा पहले उसने सोनाली के पति संजय की गला रेत कर हत्या की उसके बाद उसने सोनाली को मौत के घाट उतारा।जब वह भाग रहा था तो सोनाली माँ आ गयी वह उसे मारना नही चाहता था।इसलिये उसने माँ के पेट पर वार कर पीछा छुड़ाते हुए भाग गया।

पति पत्नी मृतक संजय व सोनाली

एसएसपी ने बताया कि आरोपी जगदीश उर्फ राजकमल वारदात को अंजाम देने के बाद पहले वह हल्द्वानी भागा उसके बाद वह अपना ठिकाना बदलता रहा ।उसने अपना मोबाईल भी फेंक दिया जिस कारण उसे पकड़ने मे पुलिस के सामने दिक्कत आ रही थी।सीसीटीवी कैमरा ने इस मामले मे सहायक भूमिका निभाई पुलिस टीम ने 1200 सीसीटीवी कैमरा चैक करते हुए हत्यारोपी का पीछा किया।आखिर आरोपी राजकमल रामपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को सम्मानित किया
हत्यारोपी जगदीश उर्फ राजकमल

एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने जब से हत्याकांड किया तब से एक ही जोड़ी कपड़े पहने हुए था जो उसने हत्या करते समय पहने हुए थे तब से वह नहाया भी नही था।उसके कपड़ो पर खून के दाग वैसे ही लगे हुए थे।आरोपी की निशानदेह पर जंगल से खून मे सना हुआ आलाये कत्ल बरामद कर लिया गया है।आरोपी को न्यायालय मे पेश करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम के कैंपा शासी निकाय की बैठक में निर्देश पर्वतीय क्षेत्रों में जल स्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए प्रभावी योजना तैयार की जाए।

एसएसपी मन्जूनाथ टीसी ने पत्रकार वार्ता मे कहा की जगदीश उर्फ राजकमल ने ऐसा कृत्य किया है कि जो किसी भी सूरत बख्शा नही जा सकता आरोपी को उसके अंजाम तक पहुँचाने के लिए जीतने भी सबूत न्यायालय के सामने देने पड़े वह सब सबूत पेश करेंगे इसके लिए उन्हे वैज्ञानिक तकनीक का भी सहारा लेकर सबूत जुटायेंगे।वह चाहते है कि आरोपी को फाँसी की सज़ा हो।

उन्होने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमे लगातार 24घन्टे काम कर रही थी।पिछ्ले छ:दिनो से पुलिस टीम का कोई भी जवान अपने घर पर सोया तक नही है।एसएसपी ने खुलासा करने मे जुटी पुलिस टीम को रिवार्ड देने के लिए शिफारिश की बात कही है।