उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

नशेड़ी कार चालक ने वॉक पर निकली देवरानी जेठानी को मारी टक्कर दोनो महिलाये गम्भीर घायल ।

ख़बर शेयर करें

श्रीनगर:नेशनल हाइवे 58 पर वॉक करने निकली दो महीलाओ को नशे मे टल्ली कार चालक ने टक्कर मार दी।टक्कर से दोनो महीलाये घायल हो गयी।पुलिस द्वारा दोनो को बेहोशी की हालत मे डायल 112वाहन से संयुक्त चिकित्सालय पहुँचाया गया।रिश्ते मे दोनो घायल महिलाये देवरानी-जेठानी बतायी जा रही है।घटना श्रीयंत्र टापू पंच पीपल के पास की बतायी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी ने धार से किया ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ और राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ, उत्तराखंड में राज्यपाल-सीएम धामी ने वर्चुअली जोड़ा सहभाग


बता दे  कि देवरानी रीमा देवी,जेठानी रेखा देवी दोनो मंगलवार की शाम को इवनिंग वॉक पर निकले थे श्रीयंत्र टापू पंच पीपल के पास नशे मे धुत कार चालक कुलदीप कुमार पुत्र महेश चंद्र ने दोनो को टक्कर मार दी।इस हादसे मे दोनो महीला बुरी तरह ज़ख्मी हो गयी।घायल दोनो महिलाओ को पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से उपचार के लिए चिकित्सालय पहुँचाया ।वही पुलिस ने कार चालक कुलदीप को हिरासत मे ले लिया गया।बताया जा रहा है कि कुलदीप अपने वाहन से कीर्तिनगर की तरफ से श्रीनगर आ रहा था।अपने को वेस अस्पताल मे कार्यरत बता रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने किया स्वच्छ उत्सव-2025 का शुभारंभ, पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।


वही कोतवाल रवि सैनी ने बताया की कार चालक कुलदीप कुमार नशे मे धुत होकर कार चला रहा था।उसे हिरासत मे ले लिया गया है।घटना की जाँच की जा रही है।