उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखण्ड की नयी प्रमुख वन संरक्षक होंगी महिला आईएफएस अधिकारी रंजना काला।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-उत्तराखण्ड़ प्रमुख वन संरक्षक के रूप में 1985 बैच की महिला आईएफएस अधिकारी रंजना काला कमान संभालेंगी।मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता वाली कमेटी ने रंजना काला को पीसीसीएफ बनाले की सिफारिश कर दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य के प्रस्तुत बजट 2025–26 में राज्य की जनता के लिए क्या हैं सरकार की नई योजनाएं इस पर डाले एक नज़र।


दरअसल उत्तराखण्ड के पीएसीएफ जय राज रिटायर हो रहे हैं।जिस कारण सरकार द्वारा वन विभाग का नया मुखिया वरिष्ठता के आधार पर रंजना काला को बनाने का निर्णय लिया गया है इसके लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं।31 अक्टूबर को रंजना काला जय राज से कार्यभार लेंगी।हालांकि वह दो माह के लिए ही इस पद पर रह सकेंगी।क्योंकि दो माह बाद उनका भी रिटायरमेंट है।जिसके बाद पीसीसीएफ के पाँच दावेदारों में 1987 बैच के आईएफएस राजीव भर्ती सबसे आगे है।