उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंसमस्या

किसानों को धान की फसल का सरकारी मूल्य न मिलने से नाराज़ किसानों ने नवीन मंडी समिति काशीपुर में किया हंगामा।

ख़बर शेयर करें

काशीपुर -नगर की नवीन मंडी समिति में किसानों ने धान तोल को लेकर हंगामा कर धान की तौल बंद करा दी सूचना पर उप जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां पर किसानों ने धान की फसल का सरकरी मूल्य से कम देेंने का आढ़तियों पर आरोप लगाया।

किसानो की उपजिलाधिकारी से बैठक

 बता दें कि सरकार की नई नीति के अनुसार मंडी समितियों में तोल केंद्र लगे हुए हैं जिसमें किसानों का धान तोला जा रहा है । किसानों का नेतृत्व कर रहे अवतार सिंह ने कहा कि सरकार ने धान का रेट 1888 रुपए सरकार ने तय किया है। उन्होंने कहा कि 17% तक  गीले धान पर कोई भी कटौती नहीं की जाएगी परंतु किसानों का आरोप है की मंडी में स्थित तोल केंद्रों पर 12 सो रुपए कुंतल तथा 11 सो रुपए कुंटल के रेट में धान लिया जा रहा है। किसानों का कहना है कि  अगर उनके धान 20%  की नमी है तो वह धान पर कटौती करवाने के लिए तैयार हैं।परंतु धान सूखा होने के बावजूद आढ़ती धान को अट्ठारह सौ ₹88 प्रति कुंटल ना खरीद कर 12 सौ से 13 सो रुपए तक ही खरीद रहे हैं। जबकि उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर अट्ठारह सौ अट्ठासी रुपए ही धान का मूल्य दर्शाया जा रहा है।ऐसे में किसानों का आढ़तियों के ऊपर आरोप है कि वह बैक डोर से  मोटा मुनाफा कमा रहे हैं सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी का किसानों ने घेराव कर उनसे धान का सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य दिलाए जाने की गुहार लगाई है।वही उपजिलाधिकारी द्वारा किसानों को धान का उचित मूल्य दिलाये जाने के आश्वासन का आश्वासन दिया।तब जाकर किसानों का आक्रोश शांत हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  बजट राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और संकल्पों और सरकार की भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत करता है–मुख्यमंत्री धामी