उत्तराखंडदेहरादून

राज्य कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर दीपावली पर मिलेगा बोनस वित्त सचिव ने किए आदेश जारी।

ख़बर शेयर करें


देहरादून-राज्य कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशी की खबर निकल कर सामने आ रही है।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत की घोषणा के बाद वित्त सचिव द्वारा राज्य कर्मचारियों को दीपावाली बोनस दिए जाने के लिए आदेश जारी कर दिए गये हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर गैरसैण से राज्य कर्मचारियों को दीपावली बोनस देने की घोषणा की थी।जिसके बाद मुख्यमंत्री के देहरादून पहुँचने से पहले है।वित्त सचिव अमित नेगी द्वारा बोनस देने के आदेश जारी कर दिए गये।जिससे राज्य कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी की लहर है।बता दे कि हर वर्ष राज्य सरकार दीपावली के मौके पर बोनस देती आयी है।बावजूद इसके राज्य कर्मचारियों में यह संशय बना हुआ था कि इस बार उन्हें बोनस मिलेगा की नही।क्योंकि कोविड 19 के चलते राज्य की वित्त स्थिति खराब है।जिसको लेकर दीपावली बोनस के मिलने पर स्थिति साफ नही दिख रही थी । जिससे राज्य कर्मचारियों में उदासीनता थी।लेकिन सीएम ने राज्य कर्मचारियों की उदासीनता को दूर करते हुए दीपावली पर बोनस का तोहफा दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 7वें कॉमन रिव्यू मिशन की बैठक में प्रतिभाग किया