रामनगर-रामनगर में आठ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। जिसके बाद क्षेत्र और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को होम आइसोलेशन के लिए भेज दिया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों की सैम्पलिंग करनी भी शुरू कर दी है। शुक्रवार को नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि बीते दिनों रामनगर के हलदुवा बैरियर सैकड़ों लोगों की जांच की गई थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। इसमें तीन लोग ढेला कॉर्बेट वूडस एक आइआरबी बैलपड़ाव एक खताडी और एक रामनगर के रहने वाले हैं। बताया कि सभी संक्रमितों को लोगों 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में भेज दिया है।
आपको बता दे कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।कोरोना संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा होने लगा है।
शुक्रवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेश भर से 814 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज यानी शुक्रवार को प्रदेश भर में 814 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 147 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2022 एक्टिव केस हैं। तो वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 325 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में 233, बागेश्वर जिले में 10, चंपावत जिले में 13, उत्तरकाशी जिले में 10, हरिद्वार जिले में 119, अल्मोड़ा जिले में 18, रुद्रप्रयाग जिले में 6, पिथौरागढ़ जिले में 11, टिहरी जिले में 12, चमोली जिले में 5, पौड़ी जिले में 21, और उधमसिंह नगर जिले में 35 केस आये है। तो वही, बीते दिन यानी गुरुवार को प्रदेश भर में 630 नए मामले सामने आए थे। हालांकि, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा लगातार व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है। तो वही, उत्तराखंड शासन सख्त से सख्त कदम उठाए जाने की बात कह रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें