उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनापौड़ी गढ़वाल

पौड़ी बस दुर्घटना में मरने वालो की संख्या एक दर्जन पहुँची, राहत बचाव कार्य अभी भी जारी देखें वीडियो।

ख़बर शेयर करें
देखें वीडियो।

पौड़ी।मंगलवार की शाम को एक दर्दनाक खबर ने उत्तराखण्ड वासियों को झंगझोड़ कर रख दिया।जब एक बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी ।बस में सवार बारातियों की संख्या चालीस से ऊपर बताई जा रही है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों में घटना स्थल पहुँच कर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।शाम के समय छः लोगो की मौत की सूचना सामने आई परन्तु जैसे जैसे रात का काला साया गहराने लगा तो सूत्रों के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़ कर 12 हो गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

बता दे कि, हरिद्वार के अंतर्गत लालढांग क्षेत्र से एक बारात प्रखंड बीरोंखाल के अंतर्गत ग्राम कांडा तल्ला की ओर जा रही थी और बस ग्राम सिमरी बैंड के पास जैसी ही पहुंची दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है बस में 40 से 50 बाराती मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक अब तक हादसे में 12 बारातियों की कम से कम मौत हो गई है मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली


हादसा शाम 7 बजे का बताया जा रहा है।बस चालक का नियंत्रण खो जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर बस लगभग साडे 300 मीटर नीचे खाई में गिरी है।घटना की सूचना मिलते ही बीरोंखाल स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टरों की टीम मौके पर भेजी गई।पौड़ी जिला प्रशासन ने तुरन्त एसडीआरएफ और पुलिस की टीम को घटना स्थल पर रवाना किया।स्थानीय लोगो की मदद से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया।घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंज की मदद से चिकित्सालय भेजा गया।अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी।अब तक बचाव राहत दल 12 शवो को रिकवर कर लिया है आशंका जताई जा रही है कि मौतों का आँकड़ा बढ़ सकता है।स्थानीय विधायक दिलीप सिंह रावत घटना पर नजर बनाए हुए हैं डीएम एसएसपी भी मौके पर रवाना हो गए हैं।