रामनगर।किसान संघर्ष समिति द्वारा विगत 1 अगस्त को 4 सूत्रीय मांगों को लेकर रामनगर विद्युत निगम कार्यालय पर किए गए धरना व मांग पत्र प्रेषित किये जाने के क्रम में विद्युत निगम के अधिकारियों ने किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया।
वार्ता में लो वोल्टेज की समस्या, बिजली कटौती बंद किए जाने, स्मार्ट मीटर और गांव में बिजली के झूलते तारों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। विद्युत निगम के अधिकारियों ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या से निपटने के लिए हम लोग पुख्ता इंतजाम कर रहे हैं। हमनें मई के महीने चिल्किया में ज्यादा वोल्टेज वाला ट्रांसफॉर्मर भी लगा दिया है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या है,उसकी सूची हमें उपलब्ध कराई जाए, हम इसको दूर करने के लिए समुचित कार्रवाई करेंगे।
प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों के समक्ष स्मार्ट मीटर योजना रद्द किए जाने, बिल में वसूले जा रहे फिक्स व अन्य चार्ज समाप्त किए जाने तथा बिजली के बिल 28 दिन के स्थान पर दो माह में जारी के जाने की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल ने दैनिक एवं संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग भी निगम के उच्च अधिकारियों के समक्ष रखी।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने से पूर्व गांव एवं वार्डों में बैठकें आयोजित की जाएंगी तथा जनता की सहमति के बाद ही स्मार्ट मीटर योजना को लागू किया जाएगा। उन्होंने समिति के 4 सूत्रीय मांग पत्र को शासन प्रशासन तक पहुंचने का आश्वासन भी प्रतिनिधिमंडल को दिया।
वार्ता में विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता गोविंद सिंह कार्की, एसडीओ, किसान संघर्ष समिति के सोवन तड़ियाल, ललित मोहन पांडे, समाजवादी लोकमंच के राजेंद्र सिंह, उपपा नेता प्रभात ध्यानी, सुनील कुमार, महिला एकता मंच की ललिता रावत, कौशल्या चुनियाल, माया नेगी के साथ विद्युत निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी भी आदि शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें