उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

लीसे से भरा ऑयल टेंकर वन विभाग ने पकड़ा फिल्म पुष्पा स्टाइल मे की जा रही थी लीसे की तस्करी

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):इण्डियन ऑयल के टैंकर मे लीसे की तस्करी करता हुआ टैंकर वन प्रभाग रामनगर द्वारा चैकिंग के दौरान पकड़ा गया है।लीसे की तस्करी करने मे तस्कर ने फिल्म पुष्पा से आईडिया लिया लगता है।

बता दे कि रामनगर वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशानुसार बैलगढ़ चैकपोस्ट पर चैकिंग की जा रही थी।इसी दौरान इण्डियन ऑयल का टैंकर को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी तो टैंकर पैट्रोल अथवा डीज़ल की जगह लीसा भरा हुआ था।ऑयल टेंकर के अंदर लीसा की तस्करी करने के लिए कैबिन बने हुए थे जिनमे लीसा भरा हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में उत्तराखंड प्रिमियर लीग 2024 का शुभारंभ किया

तलाशी के दौरान टैंकर से वन विभाग की टीम को वाहन की कई नम्बर प्लेट बरामद हुई जो कि अलग अलग नम्बर की बनी हुई थी।जिससे माना जा रहा है कि तस्कर नम्बर प्लेट बदल-बदल कर तस्करी करते रहे होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  आदि कैलाश मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर फंसे यात्रियों का किया गया सुरक्षित रेस्क्यू

लीसे की तस्करी करने के टैंकर मे अलग-अलग कैबिनो का होना लगता है तस्करो ने फिल्म पुष्पा से इन्स्पायर होकर टैंकर की अंदरूनी बनावट करायी है।ताकि लोगो को देखने मे लगे कि यह तेल का टैंकर है,और वह प्रशासन की आँखो मे धूल झौक कर लीसे की तस्करी करते रहे।वही वन विभाग लीसा तस्करो की जानकारी जुटाने मे लगा हुआ है।वन विभाग इस मामले को लेकर जल्दी ही बड़ा खुलासा करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मानव शरीर का अध्ययन करने के लिए 31 लोगो ने अपनी मृत्यु के बाद शरीर को दान करने के घोषणा पत्र पर किए हस्ताक्षर

बता दे कि लीसा उत्तराखण्ड के चीड़ वनो से प्राप्त होने वाला पदार्थ है जो मत्वपूर्ण गैर प्रकाष्ठ वन उपज है। लीसा से विरोजा तथा तारपीन का तेल बनाया जाता है। जिसका उपयोग कागज़ उद्योग, साबुन, पेन्ट बनाने में होता है।उत्तराखण्ड मे वन महकमे को लीसा से डेढ़ से दौ सौ करोड़ रुपये की सालाना आय प्राप्त होती है।