उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंदुर्घटना

यहां पर वृद्ध महिला को बाघ ने हमला कर उतारा मौत के घाट ग्रामीणों में बाघ की दहशत व्याप्त

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।

खटीमा(उत्तराखंड):उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटना सामने आई है।घटना खटीमा वनविभाग की सुरई वन रेंज की है।जहां एक 70 वर्षीय महिला जंगल से घांस लेने गई थी,जिसे बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार डाला।सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक भागुली देवी पत्नी स्व. नैन सिंह आयु 70 वर्ष निवासी बग्गा चौवन खटीमा, बुधवार की सुबह वनविभाग की सुरई रेंज के जंगल से मवेशियों के लिए घांस लेने गई थी।भागुली देवी पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया।इस हमले में भागुली देवी की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मत्स्य पालन दिवस पर  मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

ग्रामीणों की सूचना वनविभाग की टीम सुरई वन रेंज के रेंजर राजेंद्र मनराल नेतृत्व में महिला की तलाश में जुट गई।जंगल में सघन तलाशी के दौरान सुरई वन रेंज के कक्ष संख्या 47 ब से महिला का शव बरामद हुआ।

वहीं वन विभाग की फोरेंसिक एक्सपर्ट की एक टीम डिप्टी रेंजर सतीश रेखाड़ी के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंची और महिला के शव से बाघ के बाल व बाघ के लार्वा का स्लाइवा  सैंपल लेकर परीक्षण के लिए सुरक्षित रख लिया गया,और महिला के शव को झनकईया पुलिस टीम की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में किया प्रतिभाग

वहीं खटीमा उप वन प्रभाग के एसडीओ संतोष पंत ने सुरई वन रेंज में वृद्ध महिला के बाघ के हमले में मौत की जहां पुष्टि करते हुए स्थानीय ग्रामीणों से वन क्षेत्र से आवागमन ना करने व वन क्षेत्र में प्रवेश ना करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार

उपप्रभागीय वनाधिकारी पंत ने सुरई वन रेंजर को उक्त मामले में आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए है।घटना स्थल के आस पास वनकर्मियों की गश्त बढ़ा दी है।हालाकि की इस घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।

शव का रेस्क्यू करने वाली टीम:डिप्टी रेंजर सतीश चन्द्र रिखाडी ,अजमत खां वन दरोगा, चन्द्रपाल, रामेश्वर दयाल वर्मा, संजय कुमार, मुकेश कुमार, चन्द्र प्रकाश,सुखबिंदर सिंह,सतपाल सिंह, दीपक कुमार, रविन्द्र कुमार व अन्य दैनिक श्रमिक आदि मौजूद रहें।