
रामनगर(उत्तराखंड):कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व मे वन्यजीवो व वन सम्पदा की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन मानसून चलाया जा रहा।जिसके तहत शुक्रवार को फ्लेग मार्च निकाला गया।जिसका मकसद वन और वन्यजीवो के संरक्षण के लिए जागरुक करना था।

बता दे कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व मे मानसून सत्र के चलते अधिकांश क्षेत्रो मे पर्यटन गतिविधियाँ बन्द है।वन्यजीवो के लिहाज़ से कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व मे शिकारी अपनी आँखे हमेशा से गढ़ाये रहते है।ताकि वह वन्यजीवो का शिकार कर सके।इस मौसम मे शिकारियों के नापाक मंसूबो को नाकाम करने के लिए कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व मे ऑपरेशन मानसून चलाया जाता।जिसमे कॉर्बेट का समस्त स्टाफ सीमाओ और संवेदनशील क्षेत्रो मे गश्त करता है।
बावजूद इसके शुक्रवार को इसी कड़ी के चलते ऑपरेशन मानसून के तहत कार्बेट टाइगर रिज़र्व की बिजरानी रेंज , सर्पदुली रेंज और सुरक्षा इकाई के द्वारा गार्जिया क्रू स्टेशन से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 309, कोटद्वार रोड, चोरपानी, गोजानी, कानिया,साँवल्दे तक एक फ्लैग मार्च निकाला गया l इस दौरान स्थानीय लोगो को वन एवं वन्यजीवो के संरक्षण हेतु जागरूक किया गया l उक्त फ्लैग मार्च में बिन्दर पाल, वन क्षेत्राधिकारी, प्रकाश राम, उपराजिक, नवीन पपने, वन दरोगा, जगदीश सिंह, मोहन उप्रेती, प्रमोद सत्यवली, वन आरक्षी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे l
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




