उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंसमस्या

पुलिस द्वारा वाहन चालान की कार्यवाही से नाराज़ आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली गेट पर किया हंगामा।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-खटीमा में पुलिस द्वारा ईरिक्शा व बाइको के प्रतिदिन किये जा रहे चालान की कार्यवाही से खफ़ा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने कोतवाली पहुँच कर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया | जिस कारण पुलिस और आप कार्यकर्ताओ में जमकर नोकझोक हुई |पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा आप कार्यकर्ताओ आश्वासन दिए जाने के बाद मामला शाँत हुआ | 

देखे हंगामेदार वीडियो।

पुलिस द्वारा ई-रिक्शा व मोटर बाइको के प्रतिदिन चालान की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है | जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओ ने कोतवाली गेट पर नाराज़गी जताते हुए जमकर कर प्रदर्शन किया | प्रदर्शन के दौरान पुलिस को आप कार्यकर्ताओ में नोकझोक देखने को मिली  | वही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहाँ कि पुलिस की गरीब ईरिक्शा चालकों और मोटर बाइक सवारों का प्रतिदिन चालान कर उनका शोषण किया जा रहा है |आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है |पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा आप पार्टी के कार्यकर्ताओ को आश्वासन दिया है,कि आगे से आम जन के चालान नहीं किये जायेंगे | जिसके बाद आप कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन को समाप्त किया है | वही इस  पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने कहा कि पुलिस की ई-रिक्शा व दो पहियाँ वाहन की चालान की कार्यवाही से आप के कार्यकर्ता नाराज़ थे जिनको समझा कर प्रदर्शन को समाप्त करा दिया गया है | उन्होंने कहा कि वाहनों  चालान की प्रक्रिया केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार जाती है | उसमे पुलिस विभाग चाह कर भी परिवर्तन नहीं कर सकता है |उन्होंने कहा कि पूरे प्रदर्शन की वीडियो ग्राफ़ी की गयी है | उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर कोतवाली गेट पर हुए हंगामे पर कार्यवाही की जायेगी |          

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भेंट कर सीएम धामी ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं।