उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

वनकर्मियों के गश्ती दल को बैलपड़ाव रेंज में बाघिन का शव पड़ा मिला,आपसी संघर्ष में मौत की आशंका ।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर की बैलपड़ाव रेंज में बाघिन का शव मिलने महकमे में हड़कम मच गया।बाघिन का शव जंगल मे गश्त के दौरान वनकर्मियों को पड़ा मिला।वन महकमा प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष में बाघिन की मौत की सम्भावना जता रहा है।बाघिन की मौत के सही कारणों को जानने के लिए विभाग को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि

जानकारी के मुताबिक रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग की बैलपड़ाव रेंज के अंतर्गत ढोडिया नाले की पूर्वी चाँदनी बीट में वनकर्मियों को गश्त के दौरान बाघिन का शव पड़ा मिला।जिसकी सूचना वनकर्मियों ने अपने आलाधिकारी को दी।सूचना मिलने पर अधिकारियों की टीम मौके पर पहुँच कर क्षेत्र का मौका मुआयना किया।वनविभाग की टीम द्वारा बाघिन के पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए उसके शव को वहाँ से उठा कर ईको पर्यटन केंद्र चूनाखान लाया गया।जहाँ पर बाघिन का पोस्टमार्टम किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दून विश्वविद्यालय में कौशल विकास एवं रोजगार कॉन्क्लेव में किया प्रतिभाग


बैलपड़ाव रेंज के एसडीओ सतपाल रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बाघिन के शव को चूनाखान ईको पर्यटन केंद्र लाया गया है।जहाँ एनटीसीए की गाइड लाइन के अनुसार दो डॉक्टरो के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही को अमल में लाया जा रहा है।बाघिन उम्र 3 से 4 वर्ष की बताई जा रही है।बाघिन के सभी अंग सुरक्षित बताये जा रहे है।उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया बाघिन की मौत आपसी संघर्ष में होना प्रतीत हो रही है।मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा।फिलहाल पोस्टमॉर्टम के बाद बाघिन के शव को नष्ट कर दिया गया है।