रामनगर।नगर के मोती महल क्षेत्र में पिछले काफी लंबे समय से हो रही पानी की समस्या को लेकर गुस्साई क्षेत्र की जनता ने जलसंस्थान कार्यालय पर जमकर हंगामा व घेराव किया।जल्दी ही पानी की व्यवस्था सुचारू न होने तालाबंदी की कार्यालय पर तालाबंदी की चेरावनी दी।वही जिम्मेदार महकमे के अधिकारी द्वारा व्यवस्था जल्दी सुचारु करने के आश्वासन के बाद क्षेत्र लोगो जा गुस्सा शांत हुआ।
बता दे कि मौहल्ला मोती महल में पिछले लंबे समय से हो रही पानी की समस्या से परेशान लोगों ने बुधवार को जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा करने के साथ ही वहां मौजूद अवर अभियंता गौरव आर्य का घेराव करते हुए समस्या का समाधान करने की मांग की इलाके के लोगों का कहना था कि रामनगर शहर में कुछ वर्ष पूर्व पेयजल व्यवस्था बेहतर करने को लेकर 64 करोड़ रुपए की पेयजल लाइन बिछाई गई थी लेकिन इस पेयजल लाइन का लाभ आज तक क्षेत्र के लोगों को नहीं मिला है।
पानी की समस्या के समाधान को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी आज तक समाधान नहीं हुआ है यहां तक की होली के पर्व के दिन भी पानी ना आने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा तो वही पानी ना आने के कारण होली के दिन इसी इलाके का युवक नहाने के लिए कोसी नदी में गया था लेकिन दूसरे दिन कोसी नदी में डूब कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई उसकी मौत का जिम्मेदार भी लोगों ने विभाग को ठहराते हुए समस्या का समाधान करने की मांग की मांग पूरी ना होने पर आक्रोशित लोगों ने विभाग में तालाबंदी करने की भी चेतावनी दी है।
वही मामले में अवर अभियंता गौरव आर्य ने बताया कि पेयजल लाइन में तकनीकी खराबी आने के कारण यह व्यवस्था वाधित हो गई थी अब पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी जिसके बाद लोगों का गुस्सा कम हुआ।इस दौरान चंचल गोला, महेश कश्यप, दीवान सिंह नयाल, अशोक कुमार, पीयूष गोला, पारस गोला, रीना गोला, पूजा गोला, नरेश कश्यप, हर करन कश्यप, नन्नी देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें