अल्मोड़ाउत्तराखंडकुमाऊं

अल्मोड़ा की जनता कल से उठा सकेगी इस सेवा का लाभ ?

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा-सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में कल से ऑनलाइन गेस्ट बाज़ार द्वार सेवा शुरू होने जा रही है | अब उपभोक्ता घर बैठे ही खाद्य सामग्री से संबन्धित कोई सा भी मन चाहा आइटम एक आर्डर पर मँगा सकते है | इस ऑनलाइन व्यवस्था का उद्धाटन विधानसभा उपाध्यक्ष व स्थानीय विधायक रघुनाथ सिंह चौहान कल करने जा रहे है |  


अल्मोड़ा शहर में स्थानीय ऑनलाइन सेवा कल शुरू होने जा रही है | गेस्ट बाज़ार आपके द्वार नाम की यह सेवा उपभोक्ताओं की ऑनलाइन बढ़ती डिमाण्ड को देखते हुए पहली बार बाज़ार में पैर रख रही है | अभी यह सेवा अल्मोड़ा शहर में शुरू की जा रही है | जैसे जैसे मार्किट में इस सेवा की डिमाण्ड बढ़ेगी तो उसे पूरे जनपद में संचालित कर दिया जायेगा | उसके बाद पूरे उत्तराखण्ड में इस योजना को संचालित करने का प्लान है |बहुत जल्दी ही इस ऑनलाइन सेवा में पहाड़ी व्यंजनों,पहाड़ी सब्जियाँ,पहाड़ी ग्रोसरी इत्यादि खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेंगी | 18 अक्टूबर कल इस ऑनलाइन सेवा का श्रीगणेश विधानसभा उपाध्यक्ष व अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान करेंगे। “गेस्ट बाज़ार आपके द्वारा” कैसे काम करता है

यह भी पढ़ें 👉  रोडवेज और प्राइवेट बस की भिड़ंत तीन घायल एक की हालत गम्भीर ।

अब आप सिर्फ एक क्लिक में घर बैठे-बैठे मनचाहे उत्पादों का आनंद उठा सकते है। गेस्ट बाजार आपके द्वार लंच, डिनर, फॉस्ट-फूड, बर्थ-डे समान, मिठाईं तथा अन्य जरुरी सामग्री बस एक ऑर्डर पर आसन डिलीवरी में पहॅुचाएगा | गेस्ट बाजार से जुड़ने के लिए गूगल प्ले-स्टोर से गेस्ट बाजार को डाउनलोड कर मंगा सकते है। गेस्ट बाजार आपके लिए ला रहा है। कई छूट, ई पेमेन्ट की सुविधा के साथ नूडल, वेज सूप, दही-रईता, डोसा, दाल, सलाद, इंडियन वेज, नॉन पापड़ रोटी, राईस, भोजन थाली, स्पेशल थाली, पिज्जा, स्नैक्स, मोकटैल, चिकन, मटन, सूप, चाट, चाय, कॉफी, केक, बिस्कुट, नमकीन, ब्रेड सहित अन्य कई समाग्री घर बैठे मंगा सकते है। यहीं, नहीं गेस्ट बाजार के माध्यम से नगर के प्रतिष्ठित व्यवयासी भी अपने समान को बेचने के लिए ऑनलाईन करने का भी मौका दे रहा है। जिससे दुकानदार गेस्ट बाजार से जुड़ कर ऑनलाईन किफायती दामों में बिक्री कर रहे है। www.Guestbazar.com साथ ही प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है |