उत्तराखंड

देहरादून और हरिद्वार जनपद की जनता जिला प्रशासन द्वारा तय की गयी गाइड लाइन के अनुसार करेगी छठ पूजा,एसओपी की गयी जारी।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-देहरादून व हरिद्वार की जनता को छठ पूजा का त्यौहार घरों में ही रहकर मनाना पड़ेगा।इसके दिशा निर्देश देहरादून और हरिद्वार जिला प्रशासन ने जारी कर दिए है।यह निर्णय वर्तमान में कोरोना मरीज़ों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है।

फिर से कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जनता की सुरक्षा के लिहाज से देहरादून और हरिद्वार जिला प्रशासन ने छठ पूजा के पर्व को घर पर रह कर ही मनाने के दिशा निर्देश दिए गये है।जिसमे नदियों,घाटों, और नहरों में सामूहिक सूर्य अर्घ्य पूजन की अनुमति नहीं दी गई है।घरों पर रह कर ही सूर्य अर्घ्य पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न करना होगा इसके साथ उचित दूरी बनाये रखना ज़रूरी है।छठ पूजा के लिए जारी की गयी एसओपी के अनुसार यह गाइड लाइन रहेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से मुलाकात कर राज्य में रेल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने,नई रेल परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन, तथा पूर्ववर्ती प्रस्तावों की प्रगति के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की

*सभी श्रद्घालु नदी किनारे घाटों, नहरों या सार्वजनिक स्थानों पर छठ पर्व का आयोजन करने के बजाय अपने-अपने घरों में पूजन एवं अर्घ्य देंगे।
*सभी श्रद्धालुओं को कोविड-19 से बचाव के लिए दो गज की दूरी बनाए रखना आवश्यक है।
*इस दौरान सभी श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य है।
*कंटेनमेंट जोन में छठ पूजा का आयोजन पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली में आयोजित होने वाले चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड की टीम रवाना।

*सभी श्रद्धालु छठ पूजा के कार्यक्रम के दौरान अधिक संख्या में घरों में एकत्र न हों।
*10 वर्ष से कम आयु के बच्चों का छठ पूजा के कार्यक्रम के दौरान विशेष ध्यान रखा जाए।
*65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का स्वास्थ्य हित में इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखना उचित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने जन सेवाओं में सुधार के लिए सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश।

*समय-समय पर केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क का प्रयोग आदि शामिल है।