काशीपुर(उत्तराखंड):उधमसिंह नगर पुलिस को शराब का जखीरा पकड़ने में सफलता हाथ लगी है लाखो रुपए की अंग्रेजी और देसी शराब का जखीरा कुंडा क्षेत्र में स्थित पशु आहार मिल से बरामद हुआ है।पुलिस की छापेमार कार्यवाही में शराब के अलावा आरोपियों को भी हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर के निर्देशों पर जिले में नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में थाना कुंडा काशीपुर और जसपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए थाना कूड़ा छेत्र स्थित ग्राम भरतपुर में शिवा पशु आहार मिल में छापा मारा।मिल के अंदर बड़े पैमाने पर शराब अंग्रेजी शराब की अलग अलग ब्रांड की 162 पेटियाँ और देशी शराब के भारी संख्या में भरे थैले बरामद हुए।साथ ही दो आरोपी याकूब पुत्र मंगला निवासी थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद और विनय पुत्र रामकिशन निवासी थाना फतेहगढ़ तहसील चंदोसी जिला संभल उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को थाना कुंडा में मामले का खुलासा करते हुए अभय प्रताप सिंह,पुलिस अधीक्षक,काशीपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर कुंडा क्षेत्र में स्थित पशु आहार मिल पर पुलिस द्वारा छापेमार कार्यवाही की गई।जिसमे पुलिस को अंग्रेजी और देशी शराब की लाखो रुपए की कीमत की शराब बरामद की गई और मौके से व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है।जिस मिल से शराब का जखीरा बरामद हुआ है,वह काशीपुर के बड़े अधिवक्ता का है।उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी अधिवक्ता को गिरफ्तार करने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें