उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

पुलिस चौकी से महज़ कुछ ही दूरी पर पार्टी कर रहे दोस्तो में हुई कहासुनी और दोस्त को उतार दिया मौत के घाट

ख़बर शेयर करें

रामनगर।रविवार की देर रात कुछ लोगों द्वारा एक युवक की चमड़े की बेल्ड और बिजली की वायर से गला घोट कर निर्मम हत्या कर दी।घटना के बाद मृतक के परिजनों में जहां एक और कोहराम मचा हुआ है तो वही लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल भी खड़े किए हैं जिस इलाके में एक युवक का शव बरामद हुआ है उससे महज कुछ दूरी पर पुलिस चौकी भी स्थापित है।

मृतक भास्कर पांडे, फाइल फोटो।


बेख़ौफ हत्यारो ने पुलिस के सुरक्षा दावों की पूरी तरह पोल खोल कर रख दी है।ग्राम सेमलखलिया निवासी 26 वर्ष भास्कर पांडे जो कि आईसीआईसीआई बैंक में लोन एजेंट के रूप में काम करता था सोमवार की सुबह भास्कर का शव खताडी पुलिस चौकी के पीछे एक सरकारी आवास में बरामद हुआ बताया जाता है कि जिस मकान में यह सब बरामद हुआ है वह व्यक्ति अवधेश सिंह जीना खंड विकास कार्यालय में बाबू के पद पर तैनात है।

यह भी पढ़ें 👉  बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हमारा उदेश्य होना चाहिए- मुख्यमंत्री

घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है वही सूचना मिलने पर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी एवं कोतवाल अरुण कुमार सैनी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जानकारी जुटाना शुरु की।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य में आठ स्थानों पर हैलीपोर्ट बनकर तैयार।


एसपी सिटी क्राईम डॉक्टर जगदीश चंद्र ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जिस कमरे में भास्कर का शव बरामद हुआ है वहां भास्कर व उसके दोस्त कौशल चिलवाल, हर्षित कोहली, अवधेश सिंह और अभी कश्यप द्वारा रविवार की शाम को पार्टी चल रही थी इसी बीच आपस में कहासुनी के बाद मौजूद लड़कों द्वारा उसके गले में चमडे की बेल्ट और बिजली की वायर डालकर उसकी गला घोट कर हत्या करने के साथ ही सिर पर कई वार भी किए हैं घटना के बाद आरोपी फ़रार हो गए थे लेकिन पुलिस द्वारा चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।बताया कि इस मामले में मृतक के भाई उमेश पांडे की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कई क्षेत्रों के लिए विभिन्न विकास योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की।
पुलिस हिरासत में चारो आरोपी।

इस दौरान पुलिस टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी , एसएसआई प्रेम राम विश्वकर्मा, एसआई मनोज़ अधिकारी, एसआई अनीस अहमद, एसआई कश्मीर सिंह,हेड कॉन्स्टेबल शुभाष चौधरी, कॉस्टेबल हेमन्त सिंह,कॉस्टेबल महबूब आलम,प्रयाग कुमार, ललित आगरी, संजय सिंह, निर्मल सिंह, मोहम्मद राशिद,संतोष सिंह, दिनेश गिरी,सजंय दोसद, राजीव कुमार शामिल रहे।

जगदीश चन्द्र ,एसपीसिटी क्राइम खुलासा करते हुए।