उत्तराखंडदेहरादून

पुलिस मुख्यालय ने दो जिले के कप्तानों से अवैध खनन मामले में माँगी जाँच रिपोर्ट।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-उधमसिंह नगर और नैनिताल जनपदों में अवैध खनन और वसूली की शिकायतों मिलने पर पुलिस मुख्यालय चिंतित है।उत्तर प्रदेश के विधायक और सांसद द्वारा शिकायत किये जाने के बाद उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय ने उधमसिंह नगर और नैनिताल के पुलिस कप्तानों से रिपोर्ट माँगी है।
गौरतलब है कि आँवला (बरेली) सांसद धर्मेंद्र कश्यप और बिल्सी (बदायूँ) विधायक राधा कृष्ण शर्मा ने उत्तराखण्ड पुलिस पर अवैध खनन और वसूली करने के संगीन आरोप लगाये थे।जिसको लेकर पीएमओ और मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा था।जिसमे लालकुआं में पुलिसकर्मियों द्वारा उत्तर प्रदेश के उपखनिजो के वाहनों से अवैध वसूली और उधमसिंह नगर जनपद से लगती यूपी की सीमा पर मौजूद चौकियों पर पुलिस द्वारा चैकिंग के नाम पर अवैध वसूली किये जाने की शिकायत करते हुए कार्यवाही की माँग की थी।सांसद धर्मेंद ने शिकायती पत्र में कहा कि पुलिस द्वारा ऑवरलोडिंग वाहनों से पैसा लेकर जाने दिया जा रहा है।जिसके बाद डीजीपी भी इन शिकायतों के बाद चिंतित है।जिसके चलते दोनों जिलों के पुलिस कप्तानों से रिपोर्ट माँगी है।माना जा रहा है कि दोषी पाये जाने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही होना तय है।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में आयोजित 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन’ में सीएम धामी ने बतौर मुख्यातिथि प्रतिभाग किया