उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

रुद्रपुर जिला जजी परिसर में पुलिस को चैकिंग के दौरान कार में पिस्टल मिलने से मचा हड़कम्प चार संदिग्ध पुलिस हिरासत में।

ख़बर शेयर करें
देखिये वीडियो।

उधमसिंह नगर।जनपद मुख्यालय रुदपुर में स्थित न्यायालय परिसर में शूटर के आने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान न्यायालय परिसर में एक कार से पिस्टल बरामद किया।जिसके बाद कार और संदिग्धों  को पुलिस ने हिरासत में लिया।बावजूद इसके पुलिस ने हरकत में आते हुए  न्यायालय के बाहर व्यापक रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मत्स्य पालन दिवस पर  मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

सूत्रों के अनुसार संदिग्ध हत्या के आरोपी को पेशी के दौरान छुड़ाने के फिराक में थे।जिसको पुलिस की को मिली सटीक सूचना के बाद एसओजी और पुलिस ने जिला न्यायालय परिसर और गेट के बाहर सघन चैकिंग अभियान चला कर नाकाम कर दिया गया।चैकिंग के दौरान कार से एक पिस्टल पुलिस ने बरामद की और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया।संदिग्धों से पुलिस अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रही है। पकड़े गये संदिग्ध पंजाब के शूटर बताये जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने चारों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। वहीं न्यायालय परिसर के बाहर भी चैकिंग अभियान जारी है।