उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

साइबर ठगी का शिकार हुआ पीएसी में तैनात पुलिसकर्मी डेढ़ करोड़ के लालच में गवाये दो लाख से अधिक रुपये।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर।डेढ़ करोड़ पाने के लालच में पीएसी में तैनात पुलिसकर्मी साइबर ठगी का शिकार हो गया।साइबर ठगों ने पुलिसकर्मी से दो लाख रुपये से अधिक की रकम ठग ली।दो लाख गवाने के बाद पुलिसकर्मी को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है,तो कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है।जिसके बाद कोतवाली पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

कुंदन सिंह अधिकारी गाँव बेड़ापोखरा हल्द्वानी निवासी है।कुंदन वर्तमान में 31वी वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है।साइबर ठगी का शिकार होने के बाद पुलिस को सौपी तहरीर में बताया कि 22 मई को उसने फेसबुक पर पुराने सिक्के व नोट खरीदने वालों का विज्ञापन देखा था।जिसके बाद विज्ञापन में दिए गये मोबाइल नम्बर पर उसने अपने सिक्के व नोट बेचने के लिए संपर्क किया।दिये गये नम्बर पर सम्पर्क करने पर उसकी बात रश्मि तोमर नामक एक लड़की से बात हुई।कुंदन से रश्मि ने जमा किये पुराने सिक्को व नोटो की फोटो खींच कर भेजने को कहा ।कुन्दन ने अपने पास जमा किये पुराने सिक्के व नोटो फोटो खींच कर उसको भेज दी।जिसके बाद रश्मि ने उन सिक्को और नोटो की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बतायी,और सिक्को और नोटो को बेचने के लिए फाइल चार्ज 599 रुपये जमा करने को कहा।जिसके बाद कुन्दन ने रश्मि द्वारा दिये गये खाते नम्बर पर रुपये ट्रांसफर कर दिये।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने जनता मिलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,सुनी जनसमस्याएँ

बावजूद इसके रश्मि ने विभिन्न योजनाये बता कर कुन्दन से रुपया ठगती रही।कुन्दन ने 2 लाख 9 हज़ार 7 सौ 31 रुपया रश्मि के खाते में ट्रांसफर कर दिये,फिर भी डेढ़ करोड़ की रकम हाथ न आने पर कुन्दन को एहसास हुआ कि वह ठगों के जाल में फँस गया है।जिसके बाद कुन्दन ने कोतवाली पुलिस रुद्रपुर में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए ,मामले की जाँच में जुट गई है।