उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

भारतीय संविधान की प्रस्तावना के हर शब्द की बहुत बड़ी गरिमा है जिसे हर कर्मचारी को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है-डीएम अभिषेक रुहेला

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संविधान दिवस की शपथ दिलाई।
उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अपनाया जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना के हर शब्द की बहुत बड़ी गरिमा है जिसे हर कर्मचारी को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि आज ही के दिन 26 नवम्बर 1949 को ड्राफ्ट कमेटी ने भारतीय संविधान को अपनाया जिसे बाद में 26 जनवरी 1950 को लागू किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने देहरादून में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तराखण्ड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विदेश सम्पर्क-स्टेट आउटरीच कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।


इस दौरान अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,एसडीएम मीनाक्षी पटवाल, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट,मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रह