उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनापौड़ी गढ़वाल

मौत के गाल में समा गई 25 ज़िंदगियाँ,पौड़ी सड़क हादसे पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शौक।

ख़बर शेयर करें

पौड़ी गढ़वाल।बीते मंगलवार 4 अक्टूबर की शाम को बारातियों से भरी बस बीरोंखाल के सिमड़ी बैंड पर अनियंत्रित होकर 500 मीटर नीचे नयार नदी में गिर गयी।बस में लगभग 45 से 50 के मध्य बाराती सवार थे।बारात हरिद्वार जनपद के लालढांग से पौड़ी जिले के काँडा गाँव जा रही थी।पुलिस व एसडीआरएफ की टीमो ने 21 घायल लोगो का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया गया,जबकि 25 शवो को रिकवर कर लिया गया है।

देखें वीडियो।


बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कुछ बस में सवार घायल बाराती किसी सूरत तक पहुँचे और मोबाइल फोन से अपने परिचितों को हादसे की सूचना दी।बता दे कि सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आते हुए रेस्क्यू टीमो को घटना स्थल पर भेजा गया।रात से लेकर सुबह तक रेस्क्यू टीम बचाव राहत कार्यो में जुटी रही।अँधेरा होने के कारण राहत बचाव कार्यो में काफी दिक्कतों का भी सामना राहत बचाव दल को करना पड़ा।रेस्क्यू टीमो ने 21 लोगो को बचा लिया है जबकि 25 लोगो की इस हादसे में मौत हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि लालढांग स्थित शिव मंदिर के निकट रहने वाले संदीप पुत्र स्व नंद राम की बारात मंगलवार दोपहर पौड़ी जिले के कांडा गांव के लिए घर से निकली थी।बस में 46 से 50 बाराती सवार थे, जबकि दूल्हा संदीप कार में सवार था।दुल्हन के घर पहुंचने से कुछ दूरी पर ही देर शाम बस बीरोंखाल के सीमड़ी बैंड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बारात की बुधवार को ही वापसी होनी थी लेकिन दुल्हन के घर पहुंचने से पहले ही ये हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह घामी ने गहरा दुःख जताया है।इस दुखद घड़ी में संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ होने की बात कही है।
वही जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगडंडे   डीएम पौड़ी ने बताया कि हादसे के बाद अल्मोड़ा और नैनीताल जनपद से दो एसडीआरएफ की टीमो को बुला लिया गया है जो पहुँच चुकी और रेस्क्यू में जुटी है।जबकि एनडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया है सुबह ही घटना स्थल पर पहुँच गयी है।जबकि एक एसडीआरएफ की टीम को उधमसिंह नगर जनपद से बुलाया गया है वह भी पहुँचने वाली है।उन्होंने कहा कि दोपहर तक सभी राहत बचाव कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र ।

खबर लिखे जाने तक 32 लोगो की मौत की सूचना प्राप्त हो रही है।सूत्रों के मुताबिक 7 लोगो की मौत उपचार के दौरान होना बतायी जा रही है जबकि 25 लोगो के शव घटना स्थल से बरामद किये जा चुके।