उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालस्वास्थ्य

पुरोला उप जिला चिकित्सालय में पहला सफल सिजेरियन ऑपरेशन, जच्चा-बच्चा हैं स्वस्थ ।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा जानकारी दी गई कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं में सृदृढकरण हेतु लगातार हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि विगत दिवस को यमुना घाटी के उप जिला चिकित्सालय पुरोला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी यमुना घाटी डॉ आर सी आर्य एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज असवाल के कुशल नेतृत्व में पहला सिजेरियन ऑपरेशन सफल रहा एवं ऑपरेशन के उपरांत जच्चा और बच्चा चिकित्सालय में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

डॉ0 रावत ने बताया विकासखण्ड मोरी के देवरा गांव की गर्भवती लक्ष्मी पत्नी अशोक उम्र 19 वर्ष को पुरोला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिला के परीक्षणोंपरान्त् पाया गया कि महिला हाईरिस्क गर्भवती महिला है एवं थोड़ी सी भी देर होने पर जच्चा एवं बच्चे की जान को खतरा हो सकता है इसलिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 किरण की अगुवाई में चिकित्सक दल का गठन कर, गर्भवती महिला का तत्काल सिजेरियन ऑपरेशन करवाया गया जो पूर्ण रूप से सफल रहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक देहरादून में संपन्न सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

उप जिला चिकित्सालय पुरोला के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सक दल की प्रशंसा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा गया कि चिकित्सक दल के संयुक्त प्रयास एवं इच्छा शक्ति से चिकित्सालय में पहला सिजेरियन ऑपरेशन हुआ जिसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। वहीं सफल सिजेरियन ऑपरेशन सम्पन्न करने वाले चिकित्सक दल को पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल एवं अन्य संगठनों द्वारा भी शुभकामनाएं दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।


चिकित्सक दल में सर्जन डॉ0 अर्पित, एनेस्थीसिया डॉ0 अंबिका, नर्स गीता परमार, भगत सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे। उत्तराखंड सरकार एवं पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल के अथक प्रयासों से वर्तमान में उपजिला चिकित्सालय पुरोला में रेडियोलॉजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जन, फिजिशियन एवं एनेस्थीसिया आदि सभी प्रमुख चिकित्सक तैनात है।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि,सजवान,उत्तरकाशी।