उधमसिंह नगर-विधायक राजेश शुक्ला ने आज हल्द्वानी रैली में कुमाऊं के लिए सैटेलाइट एम्स की स्थापना किच्छा के खुरपिया फॉर्म में स्थापित करने एवं 54 करोड़ रुपए की लागत से किच्छा-नगला मार्ग के फोरलेन के शिलान्यास करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार जताया।
आज रैली स्थल पर विधायक राजेश शुक्ला ने प्रधानमंत्री से मिलकर किच्छा में एम्स की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपए जारी करते हुए इसका शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार जताया।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किच्छा में एम्स की स्थापना हेतु मेरे प्रयास को मूर्त रूप देने के लिए वे सदैव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आभारी रहेंगे
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि एम्स की स्थापना से किच्छा एक मेडिकल हब के रूप में विकसित होगा तथा लोगों का रोजगार, व्यापार बढ़ेगा, क्षेत्र का अमूलचूक विकास होगा।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि एम्स का शिलान्यास एक ऐतिहासिक क्षण था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किच्छा में एम्स की स्थापना का शिलान्यास का बटन दबाया तो वे भावुक हो गए क्योंकि इस एम्स को किच्छा से कहीं अन्य ले जाने का बहुत लोग प्रयास कर रहे थे लेकिन अंततः एम्स का किच्छा में स्थापित होने का सपना पूरा हो गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें