उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

मानसून सीजन में वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा कॉर्बेट प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती ।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा संवेदनशीलता को देखते हुए जंगल पर कड़ी निगरानी रखने के लिए पालतू हाथियों के माध्यम से सघन गश्त की जा रही है। सीएटआर में बरसात के मौसम के चलते ऑपरेशन मानसून जारी है।कॉर्बेट की झिरना रेंज, राजि की दक्षिणी सीमा पर सुरक्षा के लिहाज़ से गश्त निरन्तर गश्त की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार

कॉर्बेट प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत झिरना रेंज राजि की दक्षिणी सीमा यथा तराई पश्चिमी वन प्रभाग, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व व उत्तर प्रदेश से सटे विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों पर वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा संवेदनशीलता को देखते हुए कॉर्बेट के पालतू हाथियों के माध्यम से निरन्तर गश्त कर निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि

गौरतलब है कि कॉर्बेट प्रशासन के सामने बरसात के सीजन में वन और वन्यजीवों की सुरक्षा बड़ी चुनौती है।जिसको लेकर कॉर्बेट प्रशासन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कॉर्बेट में ऑपरेशन मानसून चल रहा है।जिसके तहत पैदल गश्त, लम्बी दूरी की गश्त,हाथी गश्त,ड्रोन से निगरानी,स्निफर डॉग आदि सुरक्षा व्यवस्थाएं अमल लाई जा रही है।लगभग कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का प्रत्येक फील्ड कर्मचारी वर्तमान समय में कॉर्बेट के जंगल और कॉर्बेट की सीमाओं पर गश्त के माध्यम से कड़ी निगरानी रखे हुए है,ताकि किसी भी शिकारी या वन माफियाओं की मेली नज़र से कॉर्बेट की वन सम्पदा और वन्यजीवों को बचाया जा सके।