उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंराजनीति

केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाये जा रहे बिल का किच्छा में मौन व्रत रख कर जताया विरोध।

ख़बर शेयर करें

ऊधमसिंह नगर-उधमसिंह नगर जिले के किच्छा विधान सभा मे मुख्यमंत्री हरीश रावत के समर्थन में कांग्रेस नेता सुरेश पपनेजा ने आज दीनदयाल चौक पर 2 घंटे का मौन व्रत रखकर किसान विरोधी अध्यादेश पर विरोध जताया।

किसान बिल का विरोध करते हुए।

बता दें कि मोदी सरकार की ओर से किसानों को लेकर तीन कृषि अध्यादेश लाए जा रहे हैं. जो लोकसभा में पेश भी किए जा चुके हैं. जिसका इन दिनों पूरे देश में किसानों की ओर से विरोध किया जा रहा है. किच्छा में भी सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने केंद्र सरकार के किसान बिलों का विरोध किया है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर जो अध्यादेश बनाया गया है वह किसान विरोधी है। किसान को अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाएगा मझोले और छोटे किसान इस अध्यादेश से दबे व कुचले जाएंगे। तीन कृषि अध्यादेशों का किसान विरोध कर रहे हैं. उन्होंने इन बिलों को किसान विरोधी बिल बताया है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से लाया जा रहा है बिल किसानों के लिए नहीं बल्कि उद्योगपतियों के लिए हैं ।किसान बिजली के निजीकरण व किसानों पर हो रहे अत्याचार को सहन नहीं करेंगे ।उनका विरोध तब तक जारी रहेगा ।जब तक केन्द्र सरकार इन बिलों को वापस नहीं ले लेती है ।

यह भी पढ़ें 👉  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश का 5वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दीक्षांत समारोह में की अध्यक्षता।