उत्तराखंडदेहरादून

रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं को किया सम्मानित।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ता दिवस का आयोजन एक रेस्टोरेंट चोरपानी में आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट पूरन चंद्र पाण्डे एवं संचालन महासचिव गौरव गोला द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ आर्किटेक्ट एमएस नेगी ओर विशिष्ठ अतिथि सीए गौरव हरबोला रहे जिसमें अधिवक्ताओं को एक स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने आयुष विभाग की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन आयुष अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने हेतु समय-सीमा निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में आगामी बार काउंसिल के चुनाव पर भी चर्चा की गई ओर जो अधिवक्ताओ के हित में कम करेगा टैक्स बार उसी को प्रोत्साहित करेगी केवल नाम से वोट नहीं डाला जाएगा।

अधिवक्ता वेलफेयर के लिए जो व्यक्ति काम करेगा उसी को प्राथमिकता में रखा जाएगा, अध्यक्ष पूरन पांडे ने अधिवक्ता दिवस के इस विशेष अवसर पर कहा कि हम सभी को अपनी इस गरिमामयी भूमिका पर गर्व है। समाज में न्याय और सत्य के प्रहरी होने का जो दायित्व हमने उठाया है, वह अनमोल है। अपने ज्ञान, कौशल और भाषा शक्ति के माध्यम से न्यायालय में अन्याय के खिलाफ खड़े होकर, न्याय और समाज हित में योगदान देने वाले सभी अधिवक्ताओं को धन्यवाद है आपकी यह निष्ठा और सेवा मां भारती के प्रति आपका अमूल्य समर्पण है। आप सभी का योगदान समाज के लिए अतुलनीय है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर, मांडूवाला में छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

बार कि बैठक में अधिवक्ता फिरोज अंसारी, प्रबल बंसल, मनोज अग्रवाल, जीशान मालिक, लइक अहमद, भोपाल रावत, राकेश कुमार राही, मनोज बिष्ट सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे,