रामनगर।तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज से लगे गोरखपुर गाँव के खेत किनारे झाड़ियों से दो गुलदार के शावक मिले है।जिसमे एक शावक को बर्न इंजुरी बतायी जा रही है जबकि दूसरा शावक भी गम्भीर रूप से घायल है।जिसका उपचार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वैटनरी डॉक्टर दूष्यन्त की देखरेख में चल रहा है।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वैटनरी डॉक्टर दुष्यन्त शर्मा की माने तो वन विभाग को बीती शाम सूचना मिली थी कि गन्ने के खेत किनारे झाड़ियों में गुलदार के दो शावक मौजूद है।जिसके चलते तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की टीम द्वारा दोनो शावकों का रेस्क्यू किया गया।
बताया जा रहा है कि दो शावकों में से एक शावक आग में जलने से थोड़ा घायल है,जबकि दूसरे शावक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।दोनों का उपचार कॉर्बेट के वन्यजीव चिकित्सक डॉक्टर दुष्यंत शर्मा की देख रेख में चल रहा है।
डॉक्टर दुष्यन्त ने बताया कि कल रात को ही इन शावकों का उपचार करने के बाद इन्हें दौबारा से इनकी माँ के पास छोड़ने के प्रयास किया गया जहाँ से यह शावक मिले परन्तु यह प्रयास सफल नही हो सका,गुलदार मादा अपने तीसरे शावक को लेकर कहीं चली गयी है।आज रात फिर इन शावको को इनकी माँ के पास छोड़ने का प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि खेत के पास झाड़ियों में यह मिले है पास ही खेत मे आग लगी हुई थी हो सकता है यह शावक उसी आग की चपेट में आकर घायल हो गये हो।
बताया जा रहा कि दोनों शावको का ध्यान रखा जा रहा है।उपचार के साथ-साथ उनको फीड (दूध पिलाना) भी कराया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें