उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

पार्षद प्रकाश धामी हत्याकाण्ड को अंजाम देने के पीछे क्या थी वजह पढ़े |

ख़बर शेयर करें

  
रुद्रपुर-चर्चित पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड का आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर दिया | इस हत्याकाण्ड में लिप्त एक शूटर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है | वही अभी भी इस हत्याकाण्ड में शामिल छः आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है | पुलिस का दावा है कि बहुत जल्दी ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा | 

सुनिये एसएसपी का बयान।

पार्षद प्रकाश धामी की हत्या का खुलासा शनिवार को कोतवाली रुद्रपुर में एसएसपी दलीप सिंह कुँवार द्वारा किया गया | इस हत्याकाण्ड में शामिल एक शूटर को गिरफ्तार किया गया है | गौरतलब है कि 12 अक्टूबर की सुबह सफ़ेद रंग की कार में आये चार अभियुक्त ने अग्रसेन कॉलोनी भदईपुरा निवासी भाजपा पार्षद प्रकाश धामी की घर के दरवाजे पर गोलीमार कर हत्या कर दी थी और हत्यारे फरार हो गये थे | हत्यारो को पकड़ने के लिए पुलिस ने सात टीमों का गठन किया था |जिसके चलते पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और धामी की राजनैतिक,व्यावसायिक एवं अन्य रंजिशों की जानकारी जुटायी | इसके अलावा अन्य राज्यों में सुपारी लेकर ह्त्या करने वालो का भी सत्यापन कराया गया और घटना स्थल के पास सर्विसलांस के ज़रिये जानकारी भी एकत्र की गयी | सभी जानकारियों व गोपनीय सूत्रों के अनुसार जो मामला निकल कर सामने आया वह चौकाने वाला था | इन जानकारियों के अनुसार पूर्व सभासद राजेश गंगवार वह उसके भाई अन्नू गंगवार का नाम निकल कर सामने आया | पुलिस की माने तो यह धामी से रंजिश रखते थे | वर्ष 2017 में राजेश गंगवार पर किशन नेपाली,बृजेश यादव और सोनू मिश्रा ने चुनाव के दौरान जान लेवा हमला किया था | इनके खिलाफ राजेश गंगवार के पिता ने कोतवाली में नामज़द मुकदमा दर्ज कराया था | हमला करने वाले अभियुक्तों की पार्षद प्रकाश धामी पैरवी कर रहा था |इसी बीच राजेश गंगवार और प्रकाश धामी का विवाद हो गया | इसके साथ ही चुनाव में प्रकाश धामी निर्विरोध चुने जाने के बाद राजेश गंगवार राजनितिक द्वेष रखने लगा | जिसके चलते धामी की हत्या की योजना दोनों भाइयों ने बनायी | दोनों भाइयों ने अपने एक मित्र सितारगंज निवासी दिनेश शर्मा के साथ मिलकर पेशेवर सुपारी किलर का इंतज़ाम किया | 4 लाख की सुपारी के साथ पेशेवर कातिलों को तमंचा,पिस्टल व आने जाने के लिए कार व्यवस्था करायी |तथा धामी का फोटो व घर की रैकी गयी | जिसके बाद धामी की हत्या को अंजाम दिया गया | घटना को अंजाम देकर शूटर हाइवे पर ट्रॉल बेरियर से बचते हुए यूपी की और भाग गये |जब पुलिस को राजेश गंगवार और उसके भाई पर शक का दायरा बड़ा तो दोनों फरार हो गये | पुलिस को तकनिकी मदद और गोपनीय सूत्रों की मदद से एक शूटर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली | पकडे गये शूटर का नाम राजकुमार उर्फ़ बिट्टू उर्फ़ अभिषेक पुत्र जयपाल निवासी हराम बसेरा थाना पिसावा जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का बताया जा है | प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर नित्यानंद पंत की टीम ने अभियुक्त को कल शाम अलीगढ़ के जठारी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है | इसकी निशानदेही पर एक 315 बोर का तमंचा तीन जिन्दा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है | अभियुक्त राजकुमार अपने इलाके का एक शातिर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है | जिस पर हत्या का प्रयास,मादक पदार्थो की तस्करी,पुलिस मुठभेड़ एंव आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं | इस हत्याकाण्ड में राजेश गंगवार,अन्नू गंगवार समेत छः आरोपियों की पुलिस को तलाश है |