उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

रामनगर एमपीआईसी के मैदान पर हुए गोलीकाण्ड में फरार चल रहे बाकी तीनो आरोपी भी गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें

रामनगर:एमपीआइसी क्रीड़ा स्थल में बीते सोमवार को हुए गोलीकाण्ड में फरार चल रहे तीनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है ।इससे पूर्व गोली काण्ड का मुख्य आरोपी चंदन सागर घटना वाले दिन ही पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था।

गौरतलब है कि सोमवार 7 मार्च को एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर दोपहर बम्बाघेर निवासी राजकुमार पुत्र सुरेश लाल को युवकों द्वारा आपसी विवाद के चलते गोली मार दी गई थी।गोली लगने के बाद राजकुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया था।उपचार के लिए सँयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया परन्तु डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंता जनक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया था।इस घटना के बाद गोली मारने वाले मुख्य आरोपी को चंद घंटों के बाद 12 बोर के तमंचे और गोली के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक  अभिरक्षा में भेज दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

वादी सुरेश लाल की तरफ से नामजद तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं 307/504/120बी/34 भादवि में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा जाँच पड़ताल शुरू कर दी गयी,जिसमे तीन युवकों के नाम प्रकाश में आये।तीनो ही युवक फरार चल रहे थे। पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार करने के लिए बनायी गयी टीम को आज बुधवार को सफलता हाथ लगी।और तीनों अभियुक्तों हर्ष बाल्मिकी उर्फ हर्षु पुत्र राजकुमार निवासी टाण्डा मल्लू पिरुमदारा रामनगर को गुमानपुर चौराहे से तथा विशाल कुमार पुत्र नरेश सिंह निवासी हिम्मतपुर पिरुमदारा रामनगर,राबिन कश्यप पुत्र कृपाल सिंह निवासी टाण्डा मल्लू पिरुमदारा रामनगर को चिल्किया चौराहे से आगे कांटे के पास से आज गिरफ्तार किया गया।तीनो अभियुक्तों को  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।