रामनगर।पहाड़ो में हो रही बारिश के कारण बरसाती नदी,नाले उफान पर है।इनके पानी के बहाव की अनदेखी करना और वाहनों को नदी व नाले क्रॉस करने के लिए डाल देना जान का जोखिम हो जाता है।ऐसी ही घटना से सम्बंधित एक हादसे में 9 लोग अपनी जान गवाँ बैठे है।घटना शुक्रवार की सुबह लगभग पाँच बजे की है ढेला नदी बारिश के कारण उफान पर थी।पर्यटको की एक कार जिसमे दस लोग सवार थे नदी को क्रॉस करने के प्रयास में कार समेत बह गये।इस हादसे में 9 पर्यटको की मौत हो गयी जबकि एक महिला को सुरक्षित रेस्क्यू टीम ने निकाल लिया है।इनमें से कुछ पर्यटक पंजाब के रहने वाले बताये जा रहें है।
प्राप्त जानकारी केअनुसार शुक्रवार की सुबह ढेला स्थित एक रिज़र्ट से एक अर्टिका कार रामनगर की ओर आ रही थी कि ढेला नदी पहाड़ो में हो रही भारी बारिश के कारण उफान पर थी।पर्यटको की कार इस उफनती नदी को पार करने का प्रयास कर रही थी।जैसे ही कार पानी के तेज़ बहाव की चपेट में आयी नदी का पानी कार को अपने साथ बहा ले गया।कार रपटे से पलटती हुई नीचे जा गिरी कार में कुल 10 पर्यटक सवार थे।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस, एसडी आरएफ,फायर,प्रशासन की टीमो ने बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगो की मदद से 4 शवों को रेस्क्यू कर कार से निकाल लिया।बाकी 6 लोग कार ही में फँसे हुए थे जिन्हें निकालने में बचाव राहत दल को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।कार के खिड़की दरवाज़े तोड़ कर कार में फँसे 5 पाँच लोगो के शवों को बाहर निकाल लिया गया।जबकि कार में ही फँसी लड़की को सुरक्षित जीवित रेस्क्यू किया गया है।इस दुखद हादसे में कुल 9 लोगो की मौत हो गयी है जबकि एक महिला सुरक्षित है।मृतको में 2 युवतियाँ समेत 1 जीवित महिला रामनगर की रहने वाली बतायी जा रही है।जबकि अन्य लोग पंजाब के रहने वाले है।इस हादसे में छः महिलाये तीन पुरुषों की मौत हुई है।घायल महिला नाज़िया पत्नी शान आलम निवासी ठाकुरद्वारा निवासी है वर्तमान निवासी कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर की बताई जा रही है।
इस घटना के प्रत्यक्षकदर्शी स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि यह घटना सुबह पाँच बजे की है वह नदी के दूसरी और खड़ा था नदी में पानी का बहाव बहुत तेज़ था।उसने बताया कि इस कार को सामने से आते हुए देख लिया था उसने हाथ हिला कर इशारे से कार को रोकने का प्रयास किया परन्तु कार सवार शायद इशारा नही समझ पाये और कार को नदी में उतार दिया जब कार नदी पार करते हुए पानी के तेज बहाव में पहुँची तो कार बहते हुए पलट कर नीचे गिर गयी।और यह दर्दनाक हादसा हो गया।
बता दे कि कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आने वाले बाहर के पर्यटको को यह बताना आवश्यक है कि बरसात के मौसम में बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ जाते है जिन्हें पार करना मौत को दावत देना होता है तो जब भी कही बरसाती नाला या नदी का आयी हुई देखे तो उसे पार न करे थोड़ा इंतज़ार कर ले जाएं जोखिम में न डाले।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें