उत्तराखंडगढ़वालराजनीतिहरिद्वार

साध्वी प्राची ने फिर लांघी भाषायी सीमा।राहुल, प्रियंका और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरागाँधी को भी नही बख्शा।

ख़बर शेयर करें


हरिद्वार-साध्वी प्राची के बिगड़े बोल एक बार फिर सामने आए है।उन्होंने बल्लभगढ़ की घटना को लेकर राहुल और प्रियंका वाड्रा पर तीखा कटाक्ष किया है।अपने बड़बोले पन के चलते पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरागाँधी को भी नही बख्शा है।

साध्वी प्राची का बयान।


साध्वी प्राची फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में हुई सोमवार को बीए.तृतीय वर्ष की छात्रा निकिता की गोली मार कर हत्या के मामले में आरोपियों को सख्त सजा देने की माँग को लेकर हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर सैकड़ो हिंदूवादी नेताओ के साथ प्रदर्शन किया।उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बिना नाम लिया राहुल गाँधी और प्रियंका वाड्रा पर शब्दो का प्रहार करते हुए दोनों को बंटी, बब्ली की संज्ञा दी। कहा कि बंट बब्ली को बल्लभगढ़ की याद क्यो नही आयी।हाथरस तो दोनों ड्रग्स लेकर पहुँच गये थे,साध्वी के बिगड़े बोल यही नही रुके उन्होंने बिना नाम लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बंटी बब्ली की दादी खुद फिरोज खान के साथ लव जेहाद में फँसी हुई थी। इसलिए निकिता के हत्यारे बंटी बब्ली के जीजा लगते है,इसलिए वहाँ जाने से कतरा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य के प्रस्तुत बजट 2025–26 में राज्य की जनता के लिए क्या हैं सरकार की नई योजनाएं इस पर डाले एक नज़र।