उत्तराखंडकुमाऊंचम्पावतदुर्घटना

बरसाती नाले में स्कूल बस बही चालक और हेल्पर नाले में फँसे सुरक्षित बाहर निकाला गया,बड़ा हादसा होने से टला,देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

चम्पावत।जिले के टनकपुर के किरोड़ा बरसाती नाला पहाड़ो में बरसात के चलते उफान पर है।इस उफनते बरसाती नाले में स्कूल बस को चालक ने उतार दिया ।पानी के बहाव की तेज गति होने के कारण स्कूल बस बह कर रपटे से नीचे पलट गई।गनीमत रही कि स्कूल बस में चालक व हेल्पर के अलावा स्कूल के बच्चे मौजूद नही थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था। 

यह भी पढ़ें 👉  30 सालों की आवश्यकताओं  को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए - मुख्यमंत्री
देखे वीडियो

प्राप्त जानकारी के अनुसार एमडीएम पब्लिक स्कूल की बस मंगलवार की सुबह टनकपुर पूर्णागिरि रोड पर से स्कूल के बच्चों को लेने जा रही थी कि किरोड़ा बरसाती नाले के पास स्कूल बस पहुँची तो यह बरसाती नाला अपने उफान पर था।बस चालक को बरसाती नाले में चल रहे पानी की गति का अंदाज़ा नही हुआ उसने नाला पार करने के प्रयास में बस को नाले में डाल दिया और जैसे ही बस पानी के तेज बहाव में पहुँची तो वह कागज़ की नाव की तरह बहती हुई रपटे से नीचे जाकर पलट गई।बस पलटने से बस का फ्रंट शीशा टूट गया जिसमें से चालक व हेल्पर दोनो बाहर निकल कर आये।बावजूद इसके नाले में पानी का बहाव तेज़ होने के कारण चालक व हेल्पर नाले फँस गये।जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ की बैठक ।

वहीं बस बहने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुँच कर जेसीबी की मदद से स्कूल बस को बाहर निकाला गया।