कुमाऊंनैनीतालशिक्षा

अंधविश्वास के खिलाफ गांव में लगी पाठशाला।

ख़बर शेयर करें


रामनगर- नैनीताल जनपद की सीमा पर स्थित थारू-बुक्सा जनजाति बहुल वीरपुर लच्छी गाँव में समाज में व्याप्त अंधविश्वासों पर चोट करते हुए साइंस फॉर सोसायटी द्वारा एक शैक्षिक पाठशाला का आयोजन किया गया। आयोजकों ने इस दौरान ग्रामीणों के बच्चों के लिए सावित्रीबाई फुले के कार्य व जीवन पर आधारित क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया।

गाँव मे पाठशाला आयोजित करते आयोजक।

जिसमें कक्षा 6 से लेकर ग्रेजुएशन तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों एवं समाज में सावित्रीबाई फुले द्वारा किए गए कार्यों का प्रचार करते हुए समाज में सावित्रीबाई फुले के आदर्शों को स्थापित कर जीवन से अंधविश्वासों को दूर करना था। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सोसायटी के संयोजक एडवोकेट मदन मेहता ने बताया कि सावित्रीबाई फुले का नौ वर्ष की आयु में ज्योतिबा फुले के साथ विवाह हो गया था। उन्होंने अपने पति की सहायता से शिक्षा ग्रहण की और देश में लड़कियों के लिए पहला स्कूल खोला। देश की पहली शिक्षिका सावित्री बाई जब लड़कियों को स्कूल पढ़ाने के लिए जाती थी तो समाज में पुरातनपंथी के दुर्दान्त व आपराधिक मानसिकता के लोग रास्ते में उनके ऊपर कीचड़ फेंककर उन्हें हतोत्साहित करना चाहते थे, क्योंकि उस दौर में लड़कियों को पढ़ने का अधिकार प्राप्त नहीं था। जब वे स्कूल पढ़ाने जाती थीं तो एक दूसरी साड़ी अपने झोले में रख कर ले जाती थी, स्कूल पहुँच कर वह साड़ी बदलकर वह लड़कियों को पढ़ाया करती थीं। गिरीश आर्य ने कहा कि सावित्रीबाई फुले व उनके पति ज्योतिबा फुले ने ब्राह्मणवादी मानसिकता के खिलाफ संघर्ष करते हुए महिलाओं के लिए विद्यालय खोले तथा विधवा आश्रमों का भी निर्माण किया। साइंस फॉर सोसायटी के राम नगर संयोजक हेमचंद्र आर्या ने कहा कि भारत के संविधान में अनुच्छेद 51 के तहत नागरिकों का दायित्व है कि वे समाज में वैज्ञानिक चेतना का प्रचार प्रसार करें।साइंस फार सोसाइटी इसी को लेकर समाज में काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

क्विज प्रतियोगिता जूनियर में कक्षा 8 के छात्र लक्की, सीनियर में कक्षा 12 की छात्रा नेहा तथा भाषण प्रतियोगिता में बीए की छात्रा रजनी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। इस दौरान साइंस फॉर सोसाइटी द्वारा चमत्कारों के पीछे छुपे हुए विज्ञान का प्रदर्शन भी किया गया। जिसमें त्रिशूल को जीभ के आर-पार करके दिखाया गया।