उत्तराखंडगढ़वालचमोली

पुल पर से नदी में युवती ने लगाई छलाँग,युवती को खोजने के लिए पुलिस और एसडीआरएफ टीमो ने चलाया सर्च अभियान।

ख़बर शेयर करें

चमोली।एक युवती ने पिंडर नदी पर बने पुल से छलाँग लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली।नदी के तेज बहाव में युवती बह गई।सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीमो ने घटना स्थल पर पहुँच कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।घटना आज दोपहर नारायणबगड़ क्षेत्र की है।

देखे वीडियो।

बता दे कि थराली विधानसभा के अंतर्गत नारायण बगड़ इलाके में स्थित पिंडर नदी पर बने पुल पर से एक युवती ने नदी में छलाँग लगा दी।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज दोपहर युवती अपनी माँ और चाची के साथ बाज़ार आयी थी।उसकी माँ ने उसे एक मोबाइल भी खरीद कर दिया था।बताया जा रहा है कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नही थी।

यह भी पढ़ें 👉  जुए में हार जीत के बाद हुए गोलीकांड में कालाढूंगी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

वही प्रत्यक्षदर्शी मोनू सती ने बताया कि वह अपनी बाइक से पुल पर आ रहा था।देखा युवती दौड़ती हुई आ रही थी कुछ लोग पीछे से हाथ हिला कर युवती को रोकने का इशारा दे रहे थे।उसने कहा कि पहले तो वह समझ नही पाया जब वह इशारा समझा तो उसने तुरंत मोटरबाईक रोक कर खड़ी की ओर वह जब तक युवती के पास पहुँच पाता तब तक युवती ने पुल पर से छलाँग लगा दी।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 55वें संस्करण में उत्तराखंड नई फिल्म नीति 2024 को सराहा गया।

मोनू ने बताया कि जब वह नदी में गिरी तो वह पत्थर से जा टकराई और पानी के तेज बहाव में बह गयी।जिसके बाद मोनू ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमो ने नदी किनारे सर्च अभियान चलाया परन्तु युवती का कुछ पता नही चल सका।पुलिस घटना की जाँच में जुट गई है।वही युवती की माँ और चाची हादसे के बाद से रो रो कर बुरा हाल है।वही इलाके में यह हृदय विदारक घटना चर्चा का विषय बनी हुई