उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटनसमस्या

दूसरे दिन भी जारी रहा संघर्ष समिति का 31 दिसंबर को कॉर्बेट पार्क का झिरना, ढेला ज़ोन बंद करने का समर्थन जुटाने का प्रयास

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

रामनगर(उत्तराखंड):जंगली जानवरों से इंसानों, फसलों, मवेशियों की सुरक्षा की मांग को लेकर आगामी 31 दिसंबर को कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला- झिरना  जोन बंद को सफल बनाने के लिए संघर्ष समिति का जनसंपर्क अभियान आज भी जारी रहा। समिति के सदस्यों ने आज ढेला, पटरानी इत्यादि ग्रामों में बैठकें आयोजित कर ग्रामीणों से 30 दिसंबर की रात्रि में धरने हेतु सांवल्दे ग्राम पहुंचने की अपील की है।

समिति के संयोजक ललित उप्रेती ने कहा कि उत्तराखंड जंगली जंगली जानवरों का प्रदेश बनता जा रहा है। राज्य निर्माण के समय उत्तराखंड में लगभग 65 प्रतिशत वन भूमि थी जो की बढ़कर आज 70% से भी अधिक हो चुकी है। जंगली जानवरों के बड़ रहे हमलों  के कारण उत्तराखंड के 17 सौ से भी अधिक गांव भूतहा गांव हो चुके हैं । टाइगर, तेंदुए,हाथी जंगली सूअर आदि हिंसक पशु आए दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं और उत्तराखंड सरकार चैन की नींद सो रही है। उसे नींद से जगाने के लिए 31 दिसंबर को पार्क बंद करने का निर्णय लेना पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में 12वीं का छात्र नैना पीक(चाइना पीक) पर रहस्यमय तरीके से लापता,पुलिस, एसडीआरएफ की पूरी रात चली खोज

महेश जोशी ने कहा कि सरकार की नजर में हम गांव वासियों के जीवन की कोई भी कीमत नहीं है। उपनिदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में धरने पर आकर बताया था कि आदमखोर टाइगर को ट्रेंकुलाइज करने के आदेश ले लिए गए हैं इसके बावजूद भी अभी तक टाइगर ना तो पकड़ा गया है और ना ही उसे मारा गया है। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों के हमले में मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा व घायलों को संपूर्ण इलाज की गारंटी तथा 10 लाख रुपए मुआवजे का प्रावधान किया जाना चाहिए। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बनेगा ‘स्प्रिचुअल इकोनॉमिक जोन’: सीएम धामी का बड़ा कदम, पर्यटन और अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति

सोवन सिंह तड़ियाल ने कहा कि सरकार ने दर्जनों दायित्वधारी मंत्रियों के लिए प्रतिमाह लाखों रुपए का बजट रखा है परंतु जंगली जानवरों के हमले में घायल अंकित को इलाज के लिए मात्र ₹50 हजार ही दिए हैं जबकि इसके इलाज में 20 लाख रुपए से भी अधिक खर्च हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में सामाजिक–राजनीतिक संगठनों की बैठक, माब लिंचिंग प्रकरण पर तीखी प्रतिक्रियाअपराधियों की गिरफ्तारी, हेट स्पीच पर कार्रवाई और घायल चालक को 10 लाख मुआवज़े की उठी मांग

 निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व ने पत्र लिखकर संघर्ष समिति को 29 दिसंबर को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। संघर्ष समिति ने उम्मीद जताई है कि निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व सकारात्मक रूप से ग्रामीणों की समस्या का समाधान प्रस्तुत करेंगे।

जनसंपर्क अभियान मेंललित अधिकारी ,बसंत कुमार ,कमला देवी ,रामूली देवी,सोबन सिंह तड़ियल ,महेश जोशी ,गोपाल मेहरा ,ललित उप्रेती ,कमल अधिकारी ,आदि दर्जनों लोग  शामिल रहे