उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

रहस्मयी रूप से लापता हुई महिला का दूसरे दिन भी नहीं चल सका पता भागीरथी नदी में बहने की सम्भावना रेस्क्यू टीमें महिला की तलाश में जुटी

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।रहसमयी ढंग से लापता हुई महिला को तलाशने में रेस्क्यू टीमें जुटी हैं, परन्तु महिला का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।भागीदारी नदी पर बने बैराज अथवा झील के समीप ही परिजनों महिला की सामग्री मिली है,जिससे सम्भावना जताई जा रही है कि महिला पानी में बह गई होगी,इसी के चलते रेस्क्यू टीमें महिला को झील में तलाश रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद आपात कालीन परिचालन केंद्र को बीते शनिवार की शाम को 6:30 बजे कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि एक महिला प्रमिला देवी पत्नी नवीन रावत उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम ढुंगलागांव( धनारी) तहसील डुण्डा हॉल निवास वार्ड नंबर 11 ज्ञानसू उत्तरकाशी से शनिवार लगभग सुबह 11 बजे लापता है। परिजनों को महिला की सामग्री जोशियाड़ा झील भागीरथी नदी के समीप प्राप्त हुई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने नए आयकर अधिकारी का स्वागत करते हुए आयकर दाता के रिफंड में आ रही समस्या से अवगत कराया

परिजनों की सूचना के बावत महिला को तलाशने के लिए आज रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे रेस्क्यू टीमें तैयार की गई।जिसमे एनडीआरएफ इंस्पेक्टर राहुल टीम सहित, एस.आई दीपक रावत पुलिस कोतवाली उत्तरकाशी टीम सहित, आपदा प्रबंधन मस्तान भण्डारी मास्टर ट्रेनर एवं शिवनारायण भट्ट क्यूआरटी टीम सहित तथा ड्रोन ऑपरेटर अवतार सिंह एवं एसडीआरएफ हेड कांस्टेबल वीरेंद्र पंवार टीम सहित,जोशियाड़ा झील भागीरथी नदी में बोट के माध्यम से खोजबीन शुरू  की गई।

यह भी पढ़ें 👉  देश में महिलाओ के साथ बढ़ते अपराधो के विरुद्ध महिलाओ ने जुलूस निकाल कर जताया रोष

महिला को तलाशने में ड्रोन का सहारा भी लिया जा रहा है,साथ ही मनेरा से लेकर डुण्डा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर भी टीमो द्वारा खोजबीन की जा रही है।बावजूद इसके अभी तक महिला की खोजबीन में कोई सफलता हाथ नही लग पाई है।जिस कारण महिला के परिजनों की चिंता बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार खोल रही नौकरी का पिटारा, 4400 पदों पर इसी माह से भर्ती

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी।