उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

तीसरी शादी करने चले दूल्हे राजा की दूसरी पत्नी ने शादी समारोह में पहुँच कर हजामत बना डाली।देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर।जनपद के गदरपुर में उस वक्त एक शादी में गदर कट गया जब धूमधाम से बारात लेकर पहुँचे दूल्हे की जूते,चप्पलों,लात,घूँसों से हजामत हो गयी।दूल्हे की हजामत करने वाला कोई नही बल्कि दूल्हे की दूसरी पत्नी थी।दूल्हा तीसरी शादी करने चला था पता चलते ही लड़की के परिजनों ने भी दूल्हा की बारात चढ़ा डाली।

देखे वीडियो।

दरअसल नगर के कंबोज धर्मशाला में गदरपुर निवासी एक युवती का विवाह बड़ी ही धूमधाम से किया जा रहा था। वही नाचते गाते बारात भी गेट पर पहुँची जहां युवक की पहली पत्नी ने पुलिस की मदद से रिबन कटने से पहले ही चलती शादी को रुकवा दिया। हुआ यूं कि ग्राम फतापुर तहसील कांठ जिला मुरादाबाद निवासी मदन उर्फ बंटी धूमधाम से अपनी शादी करने नगर के कंबोज धर्मशाला पहुंचा जहां मदन उर्फ बंटी की पहली पत्नी कीर्ति सैनी ने मौके पर पहुंचकर जहां एक तरफ हो रही शादी को रुकवाया वही चप्पलों से दूल्हे की कुटाई भी कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  आयकर रिटर्न भरने की डेडलाइन फिर बढ़ने का सवाल, सिस्टम फेलियर के कारण बढ़ रही देरी।

मदन उर्फ बंटी अपने पिता नोभार सिंह व अपनी तीन बहने अनीता, कविता व भावना के साथ गदरपुर निवासी एक युवती से विवाह करने पहुँचा। इस दौरान जहां कीर्ति सैनी नाम की युवती ने मौके पर पहुँचकर दूल्हे की कुटाई शुरू कर दी। वही कीर्ति सैनी के भाई भारत सैनी ने बताया कि मदन उर्फ बन्टी जो दूल्हा बनकर यहां शादी कर रहा है। उसकी शादी विगत 27 अप्रैल वर्ष 2021 को उसकी बहन कीर्ति के साथ हिन्दू रीतिरिवाज से हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व।

वही भारत सैनी ने यह भी बताया कि अब उन्हें पता चला है कि इस मदन नाम के लड़के ने पूर्व में भी एक शादी कर रखी थी। जिसे यह तलाक दे चुका है। वही 2013 में एक लड़की द्वारा मदन उर्फ बन्टी पर शोषण को लेकर धारा 376 के तहत कार्यवाही भी करवाई है। वही भारत सैनी ने बताया कि उनकी बहन कीर्ति को तलाक दिए बिना अब तीसरी शादी कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने कॉमन सर्विस सेंटर दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सीएसी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को किया सम्मानित।

सूचना मिलने पर भारत सैनी अपनी बहन को साथ लेकर थाना गदरपुर पहुंचा जहां पुलिस प्रशासन को साथ में लेकर विवाह स्थल पर पहुंचकर शादी को रुकवाया। कीर्ति सैनी के भाई भारत सैनी का कहना है या युवक पूर्व में दो से तीन लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है। भारत सैनी का कहना है कि पुलिस इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही करें।