उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंदुर्घटना

जलाशय पर टहलने निकले सेना के जवान की डूबने से हुई मौत।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर-गदरपुर विधान सभा के दिनेशपुर में एक सैनिक की जलाशय में डूबने से मौत हो गयी।छुट्टी पर घर आया सैनिक रात का भोजन करने के बाद जलाशय पर टहलने गया बताया जा रहा है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जलाशय से शव का रेस्क्यू कर बाहर निकाला।पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया।
गौरतलब है कि सैनिक पुष्पेंद्र 4 अक्टूबर को छुट्टी पर अपने घर आया था।वर्तमान में पुष्पेंद्र की तैनाती 13 राष्ट्रीय रायफल जम्मू कश्मीर में थी।पुष्पेंद्र को 4 नवम्बर को ड्यूटी पर जम्मू कश्मीर वापस जाना था।परन्तु उससे पहले यह हादसा हो गया।बताया जा रहा है कि रविवार की रात लगभग 8 बजे पुष्पेंद्र खाना खाने के बाद जलाशय की ओर घूमने निकल थे।काफी समय तक पुष्पेंद्र घर वापस नही आया तो परिजनों ने उसकी तलाश की परन्तु पुष्पेंद्र का कुछ पता न चल सका।मालूमात करने पर हरिपुरा बैराज के चौकीदार ने पुष्पेंद्र को जलाशय के किनारे टहलता हुआ देखे जाने की बात बतायी।जिसके आधार पर ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया।सूचना पाकर दिनेशपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार और गूलरभोज चौकी प्रभारी जगदीश चन्द्र तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे।जलाशय में पुष्पेंद्र की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।जलाशय में 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुष्पेंद्र का शव जलाशय से बरामद करने में सफलता मिली।देर रात में शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया।सोमवार की सुबह को पुष्पेंद्र के शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।जहाँ परिजनों ने हल्द्वानी के रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर जवान की नम आँखों से अंतिम विदाई दी गयी।बता दे कि पुष्पेंद्र के पिता गोविंद सिंह नयाल जनपद नैनीताल के खैरना तहसील के अंतर्गत रामगढ़ ब्लॉक के ग्राम सभा मौना क्षेत्र गाज गांव के रहने वाले है।वर्षो पहले वह गूलरभोज के कुल्हा ग्राम पोस्ट मजरा के आनंद सिंह चक्कीमोड़ पर बस गये थे।उनका पुत्र पुष्पेंद्र नयाल वर्ष 2015 में कुंमाउँ रेजिमेंट में भर्ती हुआ था,और वर्तमान में 13 राष्ट्रीय रायफल में जम्मू कश्मीर में तैनात था।माना जा रहा है कि जलाशय के किनारे टहलते समय पुष्पेंद्र का पैर फिसल गया होगा जिससे वह जलाशय में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी होगी।वही जवान बेटे की मौत से माँ हँसी देवी और बहन मीना का रो रो कर बुरा हाल है।
परिवार की जिम्मेदारी उठाने वाला चला गया।
आर्थिक तंगी से जूझ रहे गोविंद सिंह नयाल को 2015 में बेटे की भर्ती से बड़ा सहारा मिल गया था। इसके बाद पुष्पेंद्र ने परिवार की पूरी जिम्मेदारी खुद पर ले ली थी। एक साल पहले ही पुष्पेंद्र ने धूमधाम से अपनी बहन मीना की शादी करायी थी। चार नवंबर को ड्यूटी ज्वाइन करने जम्मू कश्मीर लौटने से पहले वह बहन के ससुराल समेत सभी रिश्तेदारों से भी मिलने गया था। लेकिन क्या पता था पुष्पेंद्र के साथ ऐसी अनहोनी घट जाएगी। जवान बेटे की मौत से मां पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की निगम, निकाय, प्राधिकरण कर्मचारियों को सौगात