उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

पुलिस की स्मार्ट कार्यशैली के चलते हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन और उसका गैंग ।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर।पुलिस को लुटेरी दुल्हन गैंग को पकड़ने में कामयाबी मिली है।जिनका खुलासा एसएसपी उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी द्वारा किया गया है।यह गैंग दुल्हन के परिजन ,रिश्तेदार और बराती बन कर शादी रचाते थे और मौका मिलते ही दूल्हे को चूना लगाकर जेबर,नगदी लेकर चम्पत हो जाते थे।इन लुटेरों का पूरा गैंग भोले भाले लोगो को शादी के जाल में फँसा कर लूट की घटना को अंजाम देता था।पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों को और लुटेरी दुल्हन को हिरासत में लेते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

देखें वीडियो।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह लुटेरी दुल्हन पहले से ही शादीशुदा है इसका नाम सुहानी पुत्री चोखेलाल,गूलरभोज की निवासी है।इसका पति व अन्यलोग इसके परिजन,रिश्तेदार और बिचौलिया बन कर भोले भाले लोगो को शादी बन्धन में फँसा कर पूरी रस्मो रिवाज़ के साथ शादी रचाते थे।और शादी हो जाने के बाद दुल्हन मौका मिलते ही दूल्हे को चूना लगाकर गहने और नगदी लेकर फरार हो जाती थी।इस साजिश का खुलासा तब हुआ जब उधमसिंह नगर पुलिस के पास राजिस्थान निवासी पीड़ित अवतार सिंह पहुँचा और उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई ।उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 19 सितम्बर को रिया नाम की लड़की से हुई थी रिया के पिता का नाम स्वर्गीय प्रेम सिंह निवासी गदरपुर है।वह 25 तारीख की रात से नगदी और जेबर लेकर फरार है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

उसने पुलिस को पूरी शादी की कहानी बयाँ करते हुए बताया कि बिचौलिये पंकज ने अवतार सिंह से मुलाकात की और उसे शादी के झाँसे में फँसाया और रिया के रिश्तेदार उसकी चचेरी बहन सिमरन,चाचा अनूप तिवारी,चाचा राजू और बिचौलिये ने मिलवाया और बताया कि रिया अनाथ है वह बहुत गरीब है जिस पर अवतार के परिजन ने गरीब और अनाथ की बेटी को अपने घर की बहू बनाना पुण्य का काम समझा और इस सोच के साथ वह शादी के लिए राजी हो गये।दूल्हे अवतार सिंह ने बताया कि 19 सितम्बर को हिन्दू रीति रिवाज के साथ रिया और उसकी शादी हो गयी।शादी के दौरान सभी रस्मो को अदा किया गया।जिस वजह से उसे और उसके परिजनों को किसी भी प्रकार का शक नही हुआ।उसने बताया कि शादी के बाद शादी को रिजस्टर्ड भी कराया गया।जिसके बाद 25 तारीख की रात को आभूषण और नगदी लेकर नयी नवेली दुल्हन रिया भाग गई।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।

उसने पुलिस को बताया कि उसकी माँ और चाचा के बैंक अकाउंट में शादी के नाम पर कुछ रुपये उसने डलवाये थे।पुलिस को वादी की पूरी दास्ताँ सुनने के बाद बड़ी साजिश की बू आने लगी।जिसके बाद पुलिस ने बैंक खातों में हुई ट्रांजेक्शन की डिटेल निकाली तो पता चला कि यह उधमसिंह नगर जिले के आईटीआई काशीपुर के रहने वाले है।लुटेरी दुल्हन रिया का असली नाम सुहानी है और उसके पिता का नाम चोखेलाल है जो जीवित है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

एसएसपी उधमसिंह नगर टीसी मंजूनाथ ने बताया कि वादी की शिकायत सुनने के बाद एफआईआर दर्ज की गई और पूरे मामले की इन्वेस्टिगेशन करते हुए आरोपियों को हिरासत मे ले लिया गया है।एसएसपी ने बताया कि अहम जानकारियाँ आरोपियों से मिली है।उन्होंने कहा कि आरोपियों का फोटो बाद में सर्क्युलेट किया जायेगा।उन्होंने कहा कि फोटो सर्क्युलेट होने बाद ऐसे कई मामले इनके द्वारा हरियाणा राजिस्थान से ठगी के जुड़े होने के मामले सामने आ सकते हैं।बहरहाल इनकी क्रिमिनल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।एसएसपी ने बताया कि लड़के वालों का शादी का कुल खर्च 1 लाख 80 हज़ार आया दुल्हन रिया 50 हज़ार की नगदी और जेबर लेकर भागी है हालांकि सुहानी उर्फ रिया द्वारा 50 हज़ार की नगदी को नही कुबला है। बहरहाल आरोपियों पर धारा 420,17,67,68,71 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 5 हज़ार के इनाम की घोषणा की है।