उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

नेपाल से चाइनीज़ सामान की तस्करी कर भारत लाया जा रहा वाहन एसएसबी के जवानों ने बॉर्डर पर पकड़ा।तस्कर वाहन छोड़ कर हुआ फरार।

ख़बर शेयर करें


खटीमा-भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी की टीम ने लाखों रुपये के चाइनीज़ पटाखे व मटर बरामद किए है।जो नेपाल से तस्करी कर पिकअप वाहन से भारत लाये जा रहे थे।

दीपावली का सीजन शुरू होते ही तस्करों ने चाइनीज़ सामान की तस्करी भारत मे बड़े पैमाने पर शुरू कर दी है।ऐसा ही एक मामला नेपाल सीमा पर देखने को मिला।बीते शुक्रवार की रात को पिकअप वाहन में भर कर तस्कर चाइनीज़ पटाखे और चाइनीज़ मटर नेपाल से भारत ला रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  बजट राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और संकल्पों और सरकार की भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत करता है–मुख्यमंत्री धामी
तस्करी में पकड़ा वाहन

सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने मुखबिर की सूचना पर मेला घाट स्कूल के पास वाहन को पकड़ लिया।वाहन की तलाशी लेने पर लाखों रुपये के चाइनीज़ पटाखे व मटर से भरे प्लास्टिक के बैग मिले ।तस्कर अँधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी से देहरादून में विद्यार्थियों ने भेंट कर छात्र-छात्राओं ने विधान सभा में विधानसभा सत्र में हो रही विभिन्न गतिविधियों को देखा।

एसएसबी कम्पनी के कमाण्डर मनोहर लाल ने बताया कि एसएसबी को सूचनाबमिली थी कि नेपाल कि तरफ से तस्करी का सामान ले कर मेलाघाट 22 पुल से पिकअप वाहन गुज़रने वाला है।सूचना मिलते ही उक्त स्थान की नाकेबंदी कर दी गयी।देर रात पिकअप वाहन को आता देख उसे रोका गया तो चालक मौके का फायदा उठा कर वाहन छोड़ फरार हो गया।जीप की तलाशी लेने पर 34 बोरे चाइनीज़ मटर व 90 पैकेट इलेक्ट्रिक पटाखे बरामद हुए हैं।जिनकी कीमत 9लाख रुपये से ऊपर की बतायी जा रही है।एसएसबी ने पकड़े गये सामान को सीज कर कस्टम के सुपुर्द कर दिया है।