उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनापिथौरागढ़

सेना के जवान को अज्ञात वाहन ने रौंदा,जवान की मौके पर मौत,दो बेटियाँ गम्भीर रूप से घायल, शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-भारतीय सेना में इंजीनियर ग्रुप की 59वी यूनिट में तैनात इंजीनियर की सड़क दुर्घटना में देर रात हिम्मतपुर के पास मौत हो गयी।सेना का जवान विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपनी बेटियों के साथ घर वापिस आ रहा था अज्ञात वाहन ने रास्ते मे टक्कर मार दी। जिसमें जवान की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसकी दोनों बेटियाँ बुरी तरह घायल हो गयी।जिनका उपचार काशीपुर निजी अस्पताल में चल रहा है।
गौरतलब है कि पीरूमदारा नई बस्ती निवासी देवेंद्र सिंह रावत भारतीय सेना के इंजीनियरिंग ग्रुप की 59वी यूनिट में तैनात था।रविवार को अपने रिश्तेदारों के यहाँ हल्दुआ के समीप नया झिरना गांव में विवाह समारोह में दोनों बेटियों के साथ शामिल होने गया था।शादी से देर रात बाईक से वापसी करते समय हिम्मतपुर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिस कारण देवेंद्र सिंह रावत की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि दोनों बेटियाँ बुरी तरह घायल हो गयी।जिनको उपचार के लिए काशीपुर एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।जहाँ दोनों का उपचार चल रहा है।आपको बता दे कि देवेंद्र सिंह रावत छुट्टी पर 11 अक्टूबर को घर वापिस आया था,और 4 नवम्बर को वापिस डियूटी पर जाना था।ड्यूटी जाने से पहले ही उनके साथ दर्दनाक घटना हो गयी।देवेंद्र सिंह मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट के निवास थे,उन्होंने रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में अपना घर बनाया था।यहाँ उनकी पत्नी व दोनों बेटियाँ रहती है।