उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊं

किसान के बेटे ने जनपद का बढ़ाया मान, नासा में हुआ चयन।

ख़बर शेयर करें

ऊधमसिंह नगर-सितारगंज के कुँवरपुर सिसैया गाँव मे किसान परिवार में जन्मे डॉ गुरजीत सिंह का नासा में चयन हुआ है।जिसके बाद उनके परिवार और इलाके में खुशी की लहर है।डॉ गुरजीत की इस उपलब्धि से उनके घर पर बधाई देने वालो का ताँता लगा हुआ है।

आपको बता दे कि डॉ गुरजीत सिंह एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते है।उनके पिता सुरजीत सिंह खेती किसानी करते है।वह सितारगंज के अंतर्गत कुँवरपुर के सिसैया गाँव के निवासी है।डॉ गुरजीत के अमरीका नासा में चयनित होने से जनपद ऊधमसिंह नगर का मान बढ़ा दिया है।डॉ गुरजीत चयन की खबर ने जहाँ परिजनों में खुशी का माहौल है वही इलाके में भी प्रसन्नता का समा बना हुआ है।लोग बधाई देने के लिए डॉ गुरजीत के घर पहुँच रहे है।डॉ गुरजीत सिंह ने वर्ष 2003 में जीआईसी सितारगंज से बारहवीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की,उन्होंने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग बीटेक की डिग्री हासिल की,जिसके बाद आईआईटी भुवनेश्वर से पीएचडी की।बताया जा रहा है कि जेपीएल Post-Doctoral स्कॉलर्स से नासा में उनका चयन हुआ है।उन्हें 71590 डॉलर का पैकेज मिला है।साथ ही गुरजीत सिंह की पत्नी और उनके बेटे को अमेरिका में उनके साथ रहने के लिए सुविधा भी मिली है।गुरजीत सिंह के माता-पिता अपने बेटे की इस उपलब्धि से बहुत ही प्रसन्न है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 7वें कॉमन रिव्यू मिशन की बैठक में प्रतिभाग किया