उत्तराखंडकोरोनादेहरादून

प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आँकड़ा पहुँचा साढे चार सौ से अधिक , आज कोरोना से हुई 13 लोगो की मौत।आज आये 11 सौ से अधिक नये कोरोना के मामले सामने।

ख़बर शेयर करें

देहरादून-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है आज स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किये हैल्थ बुलेटिन में कोरोना के 1192 नये मामले सामने आये है जबकि कोरोना से आज 13 लोगो की मौत हुई है।अभी भी उत्तराखण्ड में 11,714 केस एक्टिव है।

यह भी पढ़ें 👉  एशियाई ट्रॉफी विजेता हॉकी टीम की सदस्य मनीषा ने सीएम धामी से की मुलाकात।

अब तक उत्तराखण्ड में 469 मौते हो चुकी है।जबकि प्रदेश में कोरोना मरीज़ों की संख्या 37,139 हो चुकी है।वहीं 24,810 लोग कोरोना का उपचार के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। अभी भी 11,714 कोरोना के एक्टिव है।पहले के मुकाबले रिकवरी रेट घट 66.80प्रतिशत हुआ है।आज आए मामलों में अल्मोड़ा से 30, बागेश्वर से 13,चमोली से 67 चंपावत से 9 देहरादून से 430 हरिद्वार से 149 नैनीताल से 203 पौड़ी गढ़वाल से 52 पिथौरागढ़ से 49 रुद्रप्रयाग से 15 टिहरी गढ़वाल से 19 उधम सिंह नगर से 117 और उत्तरकाशी से 39 मामले सामने आए हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 55वें संस्करण में उत्तराखंड नई फिल्म नीति 2024 को सराहा गया।