उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

मानवता को शर्मशार करने वाली घटना से लोग क्यो है आक्रोशित पढ़े।

ख़बर शेयर करें


ऊधमसिंह नगर-जाको राखे साइयाँ, मार सके न कोई,यह कहावत उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा में देखने को मिली है।खटीमा में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आयी है।घटना चटिया फार्म ग्रामीण क्षेत्र की है जहाँ स्वामी कुंडल सिंह भंडारी के खेत मे अज्ञात लोगों द्वारा एक नवजात ज़िन्दा शिशु को गड्ढे में दबा कर भाग गये।खेत मे काम करने पहुँचे मजदूरों को बच्चे के रोने की आवाज़ आयी।मजदूरों ने जा कर देखा तो बच्चा गड्ढे में दबा रो रहा था।मजदूरों में तुरन्त बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल पहुँचाया।फिलहाल नवजात बच्चा स्वस्थ है।इस अमानवीय घटना से इलाके के लोगो मे इस कृत्य को अंजाम देने वाले लोगो के विरुद्ध आक्रोश है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने 7वें कॉमन रिव्यू मिशन की बैठक में प्रतिभाग किया