उत्तराखंडगढ़वालशिक्षाहरिद्वार

छात्र ने स्टील एल्युमिनियम और पीवीसी पाइप से बना डाली मिनी रेंज मिसाइल।

ख़बर शेयर करें

रुड़की-रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र रह चुके अंकित चौधरी ने इसी कॉलेज द्वारा बनाई गई स्पेस रिसर्च लेब में एक मिनी रेज की मिसाइल निर्मित कर उसका सफल परीक्षण किया गया।जिसके बाद कॉलेज प्रबन्धन इस प्रयोग से खुश है और अंकित पर गर्व महसूस कर रहा है।

देखे वीडियो।


बता दे कि रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग प्रबन्धन द्वारा कॉलेज में स्पेस रिसर्च नाम की एक लैब स्थापित की गयी थी।इसी कॉलेज के छात्र राह चुके अंकित चौधरी ने इसी लैब में मिनी रेंज की मिसाइल बनाने का कार्य शुरू किया।बताया जा रहा है कि अंकित इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन से जुड़ा हुआ जो कि छोटे छोटे रॉकेट बनाते है।अंकित द्वारा बनायी गयी मिनी मिसाइल का परीक्षण किया गया जो सफल रहा।यह मिसाइल ढाई किलोमीटर तक हवा में उड़ा।इस सफल प्रयोग से कॉलेज प्रबंधन का मानना है कि निर्मित की गई स्पेस रिसर्च लैब में और अधिक छात्र परीक्षण के लिए आयेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

वही छात्र अंकित चौधरी का कहना है।यह देश के लिए काम आ सकता है।इसमें रुचि रखने वाले नोजवान वैज्ञानिक बन सकते है।सेटेलाइट पर काम कर सकते है।आर्मी के लिए ड्रोन टेक्नोलॉजी पर काम किया जा सकता है।रॉकेट और मिसाइल बनाने के लिए एक वैज्ञानिक की तरह काम करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने इस मिसाइल को बनाने में काफी मेहनत की है।और बहुत कम खर्च में इस तैयार किया गया।इसको बनाने में पीवीसी पाइप,एलुमिनियम रॉड,माइल स्टील जैसे रो मेटेरियल का इस्तिमाल करके इसे तैयार किया गया है।इसे बनाने में 05लाख रुपये लागत आयी है।जिसका कुछ खर्च कॉलेज व कुछ खर्च उनकी टीम द्वारा इकट्ठा कर इस मिसाइल को बनाया है।इसकी रेंज ढाई किलोमीटर ऊँचाई तक आंकी गयी है।