उत्तराखंडनैनीतालशिक्षा

उत्तराखण्ड बोर्ड की अंक तालिकाओ व प्रमाण पत्रों में हुई त्रुटियों से छात्र- छात्राये परेशान।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की दसवीं ,बारहवीं की अंक तालिकाओं और परामन पत्रों में हुई त्रुटि के सुधारी कारण को लेकर एनएसयूआई एवम छात्र संघ अध्यक्ष द्वारा बोर्ड मुख्यालय का घेराव किया।अंक तालिका व प्रमाण पत्र के सुधार के लिए घूस माँगने का गम्भीर आरोप लगाया है। जिसके सुधार के लिए विद्यार्थियों ने सचिव के नाम अपर सचिव को ज्ञापन सौपा।

देखे वीडियो क्या कहा छात्र नेता ने।


वर्ष 2019-20 की दसवीं,बारहवीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों के सामने उनकी अंक तालिकाओं और प्रमाण पत्रों में विभागीय त्रुटि के चलते विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।जिसको लेकर छात्र संघ अध्यक्ष अमित पाल सिंह रावत व एनएसयू आई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद मुख्यालय रामनगर पहुँच कर नारेबाजी व घेराव किया।प्रदर्शनकारियो का आरोप है,कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अंक पत्र जारी किए गए हैं उनमें लिखाई की स्वच्छता एवं स्पष्टता कि अनदेखी की गई है जिससे छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा अंक पत्रों में हुई अपनी गलती की अनदेखी कर छात्र छात्राओं से विलंब शुल्क भी लिया जा रहा है जिसका उन्होंने विरोध किया और उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा की गई गलतियों का परिषद बिना शुल्क के सुधार करें साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ छात्र इन अंक तालिका ओं को लेकर सेना की भर्ती के लिए भी गए थे लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों द्वारा अंक तालिका में दर्ज अंक व अन्य चीजें स्पष्ट रूप से ना दिखाई देने पर छात्रों को वापस लौटा दिया गया छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। वही मामले में अपर सचिव ब्रजमोहन सिंह रावत ने बताया कि ऐसे प्रकरण अन्य क्षेत्रों से भी आए हैं तथा पूर्व में ऐसे प्रकरणों का सुधार भी परिषद द्वारा किया जा चुका है उन्होंने कहा कि आज जो मामला आया है इसको लेकर भी परिषद द्वारा कार्रवाई की जाएगी तथा किसी भी छात्र या छात्रा का अहित नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान हर्षवर्धन पांडे, विकास कुमार, प्रशांत मनराल, अमित कुमार, सोनू तिवारी, धीरज रावत, तहसीन रजा, सलमान सलमानी, अब्दुल रहमान, पीयूष सहित कई छात्र मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम निरीक्षण करने पहुंची,टीम द्वारा रेस्क्यू सेंटर से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के सुधार के दिए दिशा निर्देश।